15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतनमान बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतनमान बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Google source verification

प्रतापगढ़. वेतनमान बढ़ाने सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा मेन कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 26 मार्च तक मांगे नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। संविदा मैन कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम राठौड़ ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कर रहे हैं। इसके बदले में उन्हें काफी अल्प मानदेय दिया जा रहा है। मानदेय बढ़ाने, पदनाम परिवर्तन और उन्हें रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर वह कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस बजट में भी उन्हें काफी अपेक्षाएं थी। लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।