23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कांग्रेस ने किया अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरना देकर जताया विरोध  

Google source verification

प्रतापगढ़. अग्निपथ योजना के तहत केंद्र की भाजपा सरकार परयुवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से योजना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान एवं निर्देशानुसार विरोध स्वरूप विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में महात्मा गांधी चौराह पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मोदी हर सरकारी संस्थान का निजीकरण करने पर तुले हुए-मीणा

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सरकारी संस्थान का निजीकरण करने पर तुले हुए हैं। इस वजह से देश में युवाओं की नौकरी पर संकट आ गया है एवं रोजगार निरंतर घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना जैसे महत्वपूर्ण महकमे में संविदा पर भर्ती करना चिंताजनक है। इससे ना सिर्फ युवाओं की भविष्य पर संकट उत्पन्न होगा बल्कि देश की सुरक्षा को भी इससे खतरा हो सकता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जल्दी इस योजना को पुन: वापस लें जिससे कि युवाओं को संभल मिल सके।

धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया जिला उपाध्यक्ष केसर सिंह मीणा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता शर्मा किसान प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दूल्हे सिंह आंजना जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा सेवादल जिलाध्यक्ष व पार्षद दिग्विजय सिंह राणावत ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पार्षद महेश कुमावत सुहाग पूरा प्रधान भरत पारगी जिला महासचिव अशोक पटवा जिला प्रवक्ता मोहित भावसार पंचायत समिति सदस्य खातूराम मीणा नगर परिषद पार्षद लक्ष्मण गायरी नगर कांग्रेस संगठन महासचिव प्रवीण जैन पार्षद अशोक धोबी पार्षद विजय राज सोनी पार्षद आशीष शर्मा पार्षद संजय धोबी पार्षद प्रमोद गंधर्व पार्षद गोवर्धन मीणा पूर्व पार्षद आनंद गुर्जर नगर उपाध्यक्ष गणेश चौहान विधायक प्रवक्ता हेम प्रकाश शर्मा भंवर कुमावत पूर्व सरपंच रंगलाल मीणा नगर महासचिव शंकर दस्लानिया नगर महासचिव केदार जोशी ब्लॉक महासचिव सुरेश गुर्जर हरीश मीणा मोटिखेडि़ कांग्रेस नेता रफीक शेख ब्लॉक महासचिव मोहन कुमावत ब्लॉक सचिव नवीन जैन डाबड़ा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश झाला हाजी नाहर खान महासचिव अयूब खान नगर सचिव समरथ कुमावत आलोक शर्मा नवीन दाब्दिया जसपाल आंजना ब्लॉक सचिव पिंटू शर्मा सरपंच कांति लाल मीणा सरपंच लंबा डबरा पर्वत सिंह राजपूत प्रवीण शर्मा अधिवक्ता करण सिंह जाट यूथ कांग्रेस सचिव अमोल शर्मा बाबू अजमेरी सहित जिला कांग्रेस और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।