
ग्रामीण हो रहे परेशान
18 किलामीटर की सडक़ को सात माह का समय हो चुका
मोखमुपरा
प्रतापगढ़ से राजपुरिया तक 18 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य अप्रेल से शुरू हो चुका है। जिसको 7 माह हो गए है। और 11 माह में पूरा करना है, लेकिन अभी तक मात्र 12 किलोमीटर तक ही मात्र गिट्टी डाली गई है। कार्य की गति काफी धीमी है। रोजाना इस रोड पर भारी वाहनों के निकलने से सडक पर धूल उडऩे से परेशानी बनी हुई है। दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर यह हालात बने हुए है कि अगर किसी बड़े वाहन के पीछे रह गए तो मार्ग पर कुछ दिखाई नहीं देता है। वहीं बड़े वाहनों के चलने पर गिट्टी उडऩे से लोग चोटिल हो रहे है। गांवों में सडक़ किनारे बने घर व दुकानों वालों के लिए सडक़ पर उड़ रही धूल जी का जंजाल बनी हुई है। ग्रामीणों को धूल उडऩे की समस्या से एलर्जी व कई बीमारियां हो रही है। वहीं सडक़ किनारें खेतों में धूल का प्रभाव दिखाई दे रहा है। मोखमपुरा, हथुनिया, मचलाना सहित कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसाड़ निवासी शंकरलाल आंजना, पोखरलाल आंजना, मचलाना निवासी बद्रीलाल, पुष्करलाल आदि से बताया कि धूल उडऩे से फसलें खराब होने लगी है।
खेतों में नहीं हो पाता कार्य
अवलेश्वर के कृषक भंवरलाल शर्मा, सुरेश शर्मा, शंकरलाल गायरी, प्रहलाद गायरी ने बताया कि धूल के कारण खेतों में कार्य भी नहीं हो पाता है। वहीं फसलों में भी इस का प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण उत्पादन कम हो रहा है।
ग्रामीण बोले
फसल हो रही खराब
सडक़ किनारे खेतों में चने की फसल बोई थी जो धूल से अंंकुरण ही नहीं हुई। अब गेहंू बोने पड़े। सडक़ निर्माण कार्य की गती धीमी होने से सोयाबीन की फसलों में भी उत्पादन पर असर हुआ है।
हरीशचन्द्र कुमावत, मचलाना
फसलों पर धूल
खेतों के किनारे करीब 1000 से 1200 फीट की दूरी पर फसलें प्रभावित हो रही है। इन पर धूल जमी हुईहै।
भंवरलाल शर्मा, अवलेश्वर
कर रहे पानी का छिडक़ाव
रोड पर धूल से निजात के लिए पानी का छिडक़ाव होता रहे।सुबह शाम दोनों समय तो थोड़ी धूल से राहत मिलेगी।
गोविन्द वैष्णव, मोखमपुरा
स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव
रोड का कार्य धीमा हो रहा है। ऐसे में यहां धूल उड़ती है।ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ प्रतिकूल असर पड़ रहा है। रोड पर पानी का छिडक़ाव किया जाना चाहिए।
भंवरलाल टांक, मोखमपुरा
Published on:
13 Nov 2017 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
