
corona Infection-गांवों में फैलने लगा संक्रमण, पुलिस हुई सतर्क
corona Infection - गत दिनों से जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। ऐसे में प्रशासन की सतर्कता बढ़ा दी है। इसके तहसील क्षेत्र में संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं पालना को लेकर प्रवर्तन दल एवं ऐंटी कोविड टीम नियुक्त की गर्ई। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर के लिए एक एंटी कोविड टीम बनाई गई। जिसका प्रभारी संबंधित पंचायत के पंचायत प्राशिक्षाधिकारी पीईईओ को बनाया गया।
--संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रवर्तन दल का गठन
धरियावद. तहसील क्षेत्र में संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं पालना को लेकर सोमवार को तीन संयुक्त प्रवर्तन दल एवं एक ऐंटी कोविड टीम नियुक्त की गर्ई। प्रथम संयुक्त प्रवर्तन दल का प्रभारी उपखंड अधिकारी को बनाया गया। जिसमें पुलिस उप अधीक्षक, पंचायत प्रसार अधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक शामिल हैं। इसी प्रकार दूसरे प्रवर्तन दल का प्रभारी तहसीलदार को बनाया गया। जिसमें सीआई, पंचायत प्रसार अधिकारी, भूअभिलेख निरीक्षक शामिल हैं। तीसरे अंतिम दल का प्रभारी विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर के लिए एक ऐंटी कोविड टीम बनाई गई। जिसका प्रभारी संबंधित पंचायत के पंचायत प्राशिक्षाधिकारी पीईईओ को बनाया गया।
-------
धरियावद में फिर मिले 12 संक्रमित
धरियावद. धरियावद कस्बे में कोरोना संक्रमण की बढ़ रहा है। सोमवार सुबह जिला मेडिकल रिपोर्ट में कस्बे में 12 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई। सूचना पर कोविड टीम के अभिषेक भंवरा के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने संक्रमितों के निवास पर पहुंचकर उन्हें होम आईसोलेट किया। सम्र्पक में आए लोगों से तत्काल कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र पर जांच का दायरा ओर बढा दिया गया। इसके अलावा "्रामीण क्षेत्रो से भी संक्रमित मिलने का क्रम जारी है। बीते चार दिनो में 38 संक्रमित मिल चुके हैं।
-------
पारसोला बढ़ा संक्रमण, गलियों को किया बंद
पारसोला. कस्बे मेें कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। लगातार तीसरे दिन भी चार कोरोना संक्रमित मिले। सक्रंमण के चलते उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक ने कस्बे में दो मोहल्लों को कन्टेन्टमेन्ट जोन बनाया है। कस्बे के आजाद मोहल्ला एवं पटेलवाड़ा में कोविड़ निगरानी समिति के ग्राम विकास अधिकारी अशोक मीणा न दोनों स्थानों पर बेरीकेट लगाकर आवाजाही को बन्द कर दिया है। इसी तरह कस्बे के एक निजी विद्यालय की बालिका कोरोना संक्रमित मिली है। विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय परिसर को सेनेटाइज कर बच्चों की छुट्टी दी है।
हथुनिया पुलिस ने बांटे मास्क, की समझाइश
मोखमपुरा. हथुनिया पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। थानाधिकारी मधु कंवर ने बताया कि पुलिस की ओर से ग्रामीणों को मास्क बांटे जा रहे है। इसके साथ ही सरकार की जारी कोविड की गाइड लाइन की पालना के लिए समझाइश की जा रही है। गांव कुणी, राजपुरिया व स्कूल में मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए गए। ग्रामीणों को मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना बताया जा रहा है। इसके साथ ही बिना मास्क वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं।
Published on:
18 Jan 2022 08:31 am

बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
