प्रतापगढ़. प्रतापगढ़़ और धरियावद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रविवार को शहर के राउमावि नीमच नाका में जारी है। यहां विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतगणना हो रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि इसके तहत सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना 8 बजे से हो रही है। इसके बाद ईवीएम की मतगणना हो रही है।
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबल पर 23 राउंड में हो रही है। इसी प्रकार धरियावद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबल पर 21 राउंड में संपन्न हो रही है। आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए मतगणना हाल के बाहर लगे साउंड बॉक्स से जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से राउंडवार परिणामों की घोषणा की जा रही है।
मतगणना स्थल पूरी तरह से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। मतगणना कक्ष की आंतरिक सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती है। वहीँ मिडिल लेयर में आरएसी बल और बाहरी सुरक्षा के लिये स्थानीय पुलिस बल तैनात है। मतगणना स्थल के बाहर कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती है।