22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले की तीन ग्राम पंचायतों का स्मार्ट विलेज की तर्ज पर होगा विकास

अरनोद, विरावली और नौगांवा ग्राम पंचायतों का चयन

2 min read
Google source verification
pratapgarh

प्रतापगढ़.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन के तहत जिले की अरनोद, विरावली और नौगांवा ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन चयनित पंचायतों मे शहरों की भांति विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराकर यहां सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए कार्य किया जाएगा। चयनित गांवो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा को लेकर बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में कलक्टे्रट में आयोजित बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। एडीएम नागर ने कहा कि इन ग्रामों में शहरों की भांति सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों एवं केन्द्र सरकार से मिलने वाले बजट के सदुपयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी सी गर्ग ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के बजट सहयोग के अलावा विभिन्न विभागों के बजट का कलस्टर कर कार्य करवाएं जाएंगे। योजना के तहत भारत सरकार की ओर से प्रतापगढ़ जिले की अरनोद पंचायत समिति के तीन राजस्व गांवों को सम्मिलित किया गया है। अरनोद राजस्व गांव में अरनोद, वीरावली ग्राम पंचायत के बनेडिया कला, चाचाखेडी, मंडावरा तथा नौगांवा ग्राम के माता जी का सिंगपुरिया, देवल्दीए पडूनी, फरेडी एवं बाघखेड़ी ग्राम का चयन किया गया है।
पन्द्रह बिन्दुओं पर स्मार्ट विलेज डेवलपमेन्ट
चयनित गांवों में 15 बिन्दुओं के आधार पर स्मार्ट विलेज के तहत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। योजना के तहत इस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढ़ीकरण कर इन्हें शहरों की भांति विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा जाएगा
.............................
विद्यार्थियों को पवन चक्की का भ्रमण कराया
-एपीसी विद्यालय के कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों को पवन चक्की का भ्रमण कराया गया। वहां के प्रबंधक अब्दुल हकीम और राहुल नेनावटी ने पवन चक्की से सम्बंधित जानकारी दी। जिसमें पवन चक्की से कैसे उर्जा उत्पन्न की जाती है तथा उत्पन्न उर्जा को कैसे विभाजित कर वितरित किया जाता है, इसके बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। विद्यार्थियों ने पूछा की पवन चक्की को लगाने के लिए किसी भी क्षेत्र का पूर्व निरीक्षण कितने समय पूर्व किया जाता है, पवन चक्की एक घंटे में कितनी विद्युत उर्जा उत्पन कर सकती है आदि प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने पवन चक्की के महत्व एवं उपयोगिता को समझा। विद्यालय की प्राचार्या आरती जैन ने आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की शिक्षिका चेतना जैन, टीना जैन, अनीता राठोड़ और शिक्षिक नासिर खान आदि विद्यार्थियों के साथ रहे।