26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो घंटे धरियावद-सलूम्बर मार्ग किया जाम

दो घंटे धरियावद-सलूम्बर मार्ग किया जाम

less than 1 minute read
Google source verification
Dhariyavad-Salumbar road jammed for two hours दो घंटे धरियावद-सलूम्बर मार्ग किया जाम

Dhariyavad-Salumbar road jammed for two hours दो घंटे धरियावद-सलूम्बर मार्ग किया जाम

पारसोला. थाना क्षेत्र के लोहागढ़ चौकी पर धरियावद-सलूम्बर मार्ग को लोहागढ़ सरपंच शंकरलाल मीणा के नेतृव में ग्रामीणों ने बंद कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक मार्ग जाम रहा। वहीं पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया।

रास्ता जाम की सूचना पर पारसोला थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र, लोहागढ़ चौकी प्रभारी आशीष मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
लेकिन ग्रामीण अपनी बात को लेकर अड़े रहे और रास्ता बंद कर दिया। रास्ता जाम की सूचना पर एएसपी चिरंजीलाल मीणा, धरियावद वृत्ताधिकारी संदीपसिंह शक्तावत मूंगाना चौकी प्रभारी लालसिंह निनामा, पेशावर खान सहित मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया। करीब दो घंटे के बाद रास्ते को खोल दिया गया।


यह था मामला
पारसोला थाना के लोहागढ़ चौकी अंतर्गत गत 31 मई को सुरेश उर्फ सूरजमल पुत्र धुलिया मीणा निवासी लोहागढ़ दांतली ने बाड़े में फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी थी। सूचना पर शव का धरियावद सीएचसी पर पोस्टमार्टम कर प्रकरण दर्ज किया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते संदिग्ध मोबाइल नंबर देकर जांच की मांग की थी। लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं होने पर रास्ता जाम किया गया। थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि परिजनों ने जो मोबाइल नंबर दिया है। उसकी डिटेल मंगवाई गई है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बालिका विद्यालय से नल की टोटियां चोरी
पारसोला. कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगा पनघट ओर प्याऊ से बीती रात को अज्ञात चोरों ने नल की टोटियां चुरा ली। सुबह जब विद्यालय प्रभारी सच्चिदानंद शुक्ला विद्यालय पहुंचे तो देखा कि नल की तोड़ कर टोटियां चुरा ली है। पाइप लाइन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसकी जानकारी प्रधानाचार्य ओर पुलिस प्रशासन को दी गई है। विद्यालय कस्बे से बाहर एकांत में पहाड़ी पर बना हुआ है। विद्यालय मैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है।