अरनोद. कस्बे में गत दिनों सायेाबीन की फसल में खरपतवार नष्ट करने की दवाई से कई खेतों में सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। ऐेसे में पीडि़त किसानों की ओर से इस संंबंध में कृषि विभाग और थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए है। इसके बाद कृषि विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी है। कस्बे के कई किसानों ने बताया कि दुकानदारों की ओर से खरपतवार नाशक की दवाई दी थी। इसे खेतों में छिड$काव कराया गया। लेकिन इससे सोयाबीन की फसल भी नष्ट हो गई। कस्बे के महेन्द्रङ्क्षसह, गोपालङ्क्षसह, दिलीप भावसार, अमृतलाल कुमावत, घनश्यामङ्क्षसह आदि किसानों ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया गया कि १२ जुलाई को एक दुकानदार से दवाई खरीदी थी। इसका बिल भा लिया गया था। इसके बाद खेतों में छिड$काव किया गया। इसके तीसरे ही दिन दवाई के असर से सोयाबीन की फसल को भी नष्ट कर दिया। जिसको लेकर दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार ने उक्त दवाई का परिणाम दस दिन बाद आने के बारे में बताया। दस दिनों बाद खराब हुई सोयाबीन की फसल का फोटो लेकर दुकानदार के पास गए तो दुकानदार ने उक्त फसल पर टॉनिक का छिड$काव करने को कहा। इसका छिड$काव भी किया गया। लेकिन फसल का कोई असर नहीं हुआ। सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से उक्त दवाई के छिड$काव से नष्ट हो गई। इसकी शिकायत पर दुकानदार ने अभद्रता की। इसके बाद कृषि विभाग सतर्क हो गया है। इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो वास्तवितक स्थिति को लेकर जांच कर रही है।