
प्रतापगढ़ जिले में लक्ष्य से अधिक पौधों का किया वितरण
लोगों की मांग पर वन विभाग की ओर से अधिक पौधे तैयार किए जा रहे
प्रतापगढ़. वन विभाग की ओर से इस वर्ष घर-घर औषधि योजना में प्रतापगढ़ जिले में लक्ष्य से अधिक पौधों का वितरण किया गया है। वन विभाग की ओर से जिले में लक्ष्य के अनुरूप तैयार किए गए पौधों का 103 प्रतिशत वितरण किया गया है। इसके साथ ही लोगों की मांग के आधार पर वन विभाग की नर्सरियों में और भी पौधे तैयार किए जा रहे है।
गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना वायरस बीमारी की तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीनेशन के साथ-साथ औषधीय पौधों को घर के आंगन में लगाने का बीड़ा उठाया था। इसके तहत घर-घर औषधि योजना शुरू की गई। जिसमें जिला प्रतापगढ़ के आधे परिवारों को इस वर्ष और आधे परिवारों को अगले वर्ष 8-8 औषधीय पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराने का लक्ष्य मिला। कालमेघ, अश्वगंधा, तुलसी और गिलोय जैसे अति उपयोगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले दो-दो पौधे हर परिवार को नि:शुल्क दिए गए।
20 हजार पौधे उदयपुर भिजवाए
यहां प्रतापगढ़ जिले की नर्सैरियों में लक्ष्य से अधिक पौधे तैयार किए गए थे। ऐसे में जिले में 103 प्रतिशत पौधों का वितरण किया गया है। इसके अलावा 20 हजार पौधे यहां से उदयपुर वन विभाग को भिजवा गए। जो वितरण किए गए है।
जिले में वितरण की स्थिति
रैंज पौधों की संख्या परिवारों की संख्या
प्रतापगढ़ 1,96,000 44,558
धरियावद 1,56,000 35,650
छोटीसादड़ी 1,56,000 35,650
पीपलखूंट 1,15,000 26,735
देवगढ़ 80,000 17,823
बांसी 81,230 17,826
कुल 7,84230 1,78242
-----
जिले में वितरण किए 7.84 लाख पौधे
वन विभाग को प्रतापगढ़ जिले के लिए 7 लाख 84 हजार 230 पौधे तैयार किए गए थे। जो विभाग की ओर से शत-प्रतिशत रूप से वितरित किए गजा चुके है। इन पौधों को एक लाख 78 हजार 242 परिवारों में बांटे गए है।
---
सभी से सहयोग से मिला लक्ष्य
जिले में औषधीय पौधों का वितरण 103 प्रतिशत किया जा चुका है। इसके तहत योजना को समाज के हर वर्ग हर घर तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग समेत सभी विभागों ने भी अपना योगदान दिया है। इसके साथ ही स्थानीय निकायों का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा है। औषधीय पौधों की महत्ता को देखते हुए वन विभाग की ओर से नर्सरियों में भी पौधे तैयार किए जा रहे है।
सुनीलकुमार, उपवन संरक्षक, प्रतापगढ़.
Published on:
30 Oct 2021 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
