30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जिले के पीपलखूंट में भारी बारिश से किसान बर्बाद

खेतों में काफी नुकसान, मुआवजे की मांग

Google source verification


प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट इलाके में गत दिनों हुई भारी बारिश से कई खेतों में नुकसान हो गया। हालात यह हो गए कि खेतों में खरीफ की फसल कुछ भी नहीं बची है। ऐसे में किसानों को मुंह को आया निवाला छीन गया है। पिछले दिनों पीपलखूंट क्षेत्र में भारी बारिश और माही बांध के गेट खुलने से पेट्रोल पंप के पीछे बने हुए गौतमलाल बुझ के खेत में काफी नुकसान हो गया। किसान ने बताया कि इससे करीब दस लाख के करीब का नुकसान हुआ। बताया गया कि गौतमलाल अपने खेत में जैविक खेती करने की तकनीक का ही उपयोग करते है। गौतमलाल ने बताया की कुल जिसमें साढ़े पांच लाख रुपए का सोलर प्लांट, ढाई बीघा में उगाई हुई एक लाख रुपए की कपास, एक बीघा मिर्ची, एक लाख, ढाई बीघा में दो लाख की तुरई, चंवला, लौकी, २० हजार रुपए की ड्रिप लाइन, २५ हजार रुपए की मुख्य पाइप लाइन और दस हजार के करीब अन्य का नुकसान हुआ है।