मानसून की विदाई के बाद अब राजस्थान में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है।
प्रतापगढ़। मानसून की विदाई के बाद अब राजस्थान में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सुबह और शाम के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रतापगढ़ जिले की बात करें तो जिलेभर में आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा।
वही ओस के चलते लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही। ऐसे में वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खेतों में फसलों पर भी ओस जमी रही।
यह भी पढ़ें- कृषि उपज-उत्पाद सबसे बड़ा मार्केट, किसान उत्पादन के साथ व्यापार से जुड़ें : धनखड़
मौसम विभाग के अनुसार अब गुलाबी ठंड की आहट भी अब महसूस की जाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 8 दिनों के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें- एमडीएम हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिला नवजात बच्ची का शव
मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा । इस दौरान आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान औसत से 1-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज होने की संभावना है।