1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ चमकेगी बिजली, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

22-23 जुलाई को दक्षिण पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश आज होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD alert

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन 22 जुलाई को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, झालावाड़, अलवर और चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। वर्तमान में जम्मू और चंड़ीगढ़ से होकर गुजर रही है। दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

जल्द शुरू होगा नया दौर

22-23 जुलाई को दक्षिण पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश आज होने की संभावना है। इसके बाद आगामी 4-5 दिन केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आस-पास शुरू होने के आसार हैं।

यह वीडियो भी देखें

धोलापानी में झमाझम

वहीं प्रतापगढ़ के धोलापानी में क्षेत्र में रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर बना रहा। मौसम के इस बदले मिजाज से जहां खेतों में हरियाली की उम्मीद जगी। वहीं दूसरी ओर आमजन को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। बारिश के चलते कई कच्चे रास्तों पर कीचड़ और फिसलन हो गई, जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हुई। क्षेत्र के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को जरूरी कार्यों के लिए निकलने में कठिनाई हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से खेतों को कुछ राहत जरूर मिली है।