scriptमतदान के लिए जोश: प्रतापगढ़ में मतदाताओं ने दिखाया खासा उत्साह देखे फोटो… | Patrika News
प्रतापगढ़

मतदान के लिए जोश: प्रतापगढ़ में मतदाताओं ने दिखाया खासा उत्साह देखे फोटो…

11 Photos
5 years ago
1/11

जिले में 60 से 69 उम्र के 43696 मतदाता हैं वहीं 70 से 79 उम्र के 21762 और 8 0 से ऊपर उम्र के 10543 मतदाता हैं। लोकतंत्र के इस उत्सव में बुजुर्गो का मतदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में बुजुर्गो ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां तक की कई जगह पर शतायु पार बुजुर्ग भी मत डालने आए। इस दौरान कई बुजुर्ग ऐसे भी पहुंचे तो चल भी नहीं पा रहे थे। निर्वाचन विभाग की ओर से भी बुजुर्गो के लिए रैम्प और व्हील चेयर आदि की व्यवस्था कर रखी थी। जिससे उन्हें राहत मिली। वहीं कई बुजुर्गो को तो कुर्सी पर बैठाकर और चारपाई पर लेटे हुए मतदान केन्द्र तक लाया गया और उन्होंने उत्साह से मतदान किया।

2/11
3/11

छोटीसादड़ी में शुक्रवार को मतदान के दौरान एक मतदान केन्द्र पर उमड़ी भीड़।

4/11

प्रतापगढ़ और धरियावद दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में 4 हजार 229 दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान के दौरान इन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में घर से लाने-ले जाने के लिए 25-25 वाहनों की निशुल्क व्यवस्था की गई वहीं पोलिंग बूथों पर 417 व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई।

5/11
6/11

मतदान के प्रति जागरुकता को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से सेल्फी विद इंक अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में इसके प्रति काफी रुझान देखने को मिला और काफी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए अपनी सेल्फी भेजी।

7/11

निनोर. यहां गांव में मतदान को लेकर उत्साह रहा।गांव के कन्हैयालाल लोहार का अभी विवाह है। ऐसे में वह भी अपने दोस्तों के साथ मतदान के लिए पहुंचा। जहां मतदान किया।

8/11
9/11

प्रतापगढ़ के बगवास स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लगी मतदाताओं की कतारें।

10/11

जिले की दोनों विधानसभाओं में इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से कई आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिन्हें काफी अच्छे से सजाया गया था और कई सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। मतदान को बढ़ावा देने के लिए इन आदर्श मतदान केन्द्रों पर सेल्फी जोन भी बनाया गया था। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। मतदान के प्रति बड़ी संख्या में लोगों ने यहां सेल्फी ली।

11/11

मतदान के दौरान आधी शक्ति ने अपनी पूरी शक्ति दिखाई। जिले की दोनों विधानसभाओं प्रतापगढ़ और धरियावद में इस बार महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। दोनों विधानसभाओं में कुल 483992 मतदाताओं में से 243002 पुरुष और 240990 महिला मतदाता हैं। वहीं प्रतापगढ़ में कुल 235801 मतदाताओं में से 117758 पुरुष वहीं 118043 महिला मतदाता हैं। वहीं धरियावद में कुल 248191 मतदाताओं में से 125244 पुरुष और 122947 महिला मतदाता हैं। महिलाएं उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंची। ऐसे में पोलिंग बूथों पर महिला-पुरुषों के कतारें बराबर से लगी हुई थी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.