प्रतापगढ़

आग से केलूपोश मकान खाक

डूंगरीपाड़ा में नुकसान

2 min read

पीपलखूंट. क्षेत्र के डूंगरीपाडा गांव में शनिवार को आग से केलूपोश मकान और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। डूंगरीपाड़ा गांव निवासी कमतु पत्नी भाणजी मीणा के मकान मे शनिवार सुबह आग लग गई। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था। घर से बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर आस पास के घरों से लोग भागकर आए और पास स्थित कुएं व हैण्डपम्प से पानी का इंतजाम किया। इस दौरान प्रतापगढ़ से दमकल भी मंगवाई गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
सूचना पर पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचे।
मौका देखा और पंचनामा बनाकर रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें पीडित परिवार के घर में खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, दस से बारह क्विंटल अनाज, पशुओं का चारा जल गए। वहीं व केलू टूट गए और लकड़ी के डांडे जलकर राख हो गए।

-------------------------------------

स्वच्छता अभियान चलाकर चिकित्सकों व विभाग कर्मचारियों ने हटाई गाजर घास
छोटीसादड़ी
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, चिकित्सकों ने वरिष्ठ चिकित्सक अरुण माथुर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय व मोर्चरी परिसर से गाजर घास हटाई। गार्डन की साफ-सफाई कर स्वच्छ किया गया। इस दौरान धनसिंह राजपूत, कुशल सुथार, विष्णुलाल मंगरौरा, कुशाल चनाल, श्यामसिंह सालवी, मनोज इन्दौरा आदि ने श्रमदान किया।
------------------

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीद केन्द्र शुरू
छोटीसादड़ी
यहां कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में सोयाबीन की खरीद शुरू कर दी है। मंडी प्रांगण में समर्थन मूल्य 3050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीद शनिवार को शुरू हो गई। कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष विष्णुलाल पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र के सभी किसान ई-मित्र केंद्र पर जाकर फसल गिरदावरी, आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टोकन प्राप्त कर अपनी सोयाबीन की उपज तोल केन्द्र पर तुलवा सकते है। मुख्य अतिथि सहकारी समिति एवं प्रशासक क्रय विक्रय समिति छोटीसादड़ी के रविंद्रकुमार गोयल थे। धनराज शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल मंडी के उपाध्यक्ष अरुण कुमार कोठारी, मंडल महामंत्री मनोहरलाल पारीक, नगर मंडल अध्यक्ष दुर्गादास तनवानी, सोहनलाल मेनारिया, अजित दुग्गड़, ललित कासमा, विजयसिंह पाटीदार, कारूलाल गायरी, अरिहंत अग्रवाल सहित कई मौजूद थे।
---------------
आज बिजली बंद रहेगी
छोटीसादड़ी
नगर में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के कार्य किए जाने के चलते छोटीसादड़ी नगर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी निगम के सहायक अभियंता सौरभ मित्तल ने दी।

Published on:
28 Oct 2017 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर