13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़़ में ओबीसी महिला होगी अगली सभापति छोटीसादड़ी में सामान्य महिला ही रहेगी चेयरमैन

सोशल मीडिया में उड़ी सामान्य की अफवाह

2 min read
Google source verification
प्रतापगढ़़ में ओबीसी महिला होगी अगली सभापति छोटीसादड़ी में सामान्य महिला ही रहेगी चेयरमैन

प्रतापगढ़़ में ओबीसी महिला होगी अगली सभापति छोटीसादड़ी में सामान्य महिला ही रहेगी चेयरमैन



प्रतापगढ़. प्रदेश की राजधानी जयपुर में सोमवार को निकाय प्रमुखों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। इसके तहत इस बार प्रतापगढ़ में सभापति ओबीसी महिला होगी। इसी प्रकार छोटीसादड़ी नगरपालिका में सामान्य महिला ही चेयरमैन रहेगी इससे पहले सोशलमीडिया पर नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने बताया कि लॉटरी में इस बार नगर परिषद में ओबीसी महिला के नाम आरक्षित किया गया। इसी प्रकार छोटीसादड़ी में सामान्य महिला के नाम लॉटरी निकली है। प्रतापगढ़ को लेकर तरह तरह की अफवाह उड़ती रही।
इससे पहले पांच बार सामान्य का सभापति
इससे पहले वर्ष 2000 में सामान्य महिला, वर्ष 2005, 2010 और 2015 में सभापति का पद सामान्य पुरुष के नाम आरक्षित रहा है। अब बीस साल बाद इसमें परिवर्तन हुआ है। इससे शहरी राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीद है।

शहर में परिषद ने की फोगिंग
प्रतापगढ़.शहर में रविवार को नगर परिषद की ओर से मच्छर मारने के लिए फोगिंग की गई। नगर परिषद कमिश्नर भानु प्रतापसिंह ने बताया कि मच्छर नष्ट करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर की विभिन्न कालोनियों में बगवास, तिलक नगर और कच्ची बस्ती हाउसिंग बोर्ड में फोगिंग कराई गई। इससे मच्छरों पर अंकुश लगेगा।

विकास कार्यों पर की चर्चा
प्रतापगढ़. अंबिका बाणेश्वरी राजपूत हॉस्टल में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष एवं हॉस्टल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह राणावत का स्वागत किया गया।इसमें दिग्विजयसिंह कुलथाना, यागवेंद्रसिंह देवद, हुकुमसिंह देवद, कुबेरसिंह चूंडावत, आनंदसिंह करणी, कृष्णपालसिंह कोटडी, लोकेंद्रसिंह चूंडावत, जितेंद्रसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह, गजराजसिंह राणावत आदि मौजूद थे।

सोसायटी परिवार पहुंचा नेत्र रोगियों की कुशलक्षेम पूछने
प्रतापगढ़. सरगम विजऩ सोसायटी की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण केम्प में चयनित किए गए। चौबीस रोगियों के आपरेशन शनिवार को मन्दसौर स्थित लाभ मुनि सेवा संस्था के चिकित्सालय में सफलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन इंजीनियर, सचिव महेश व्यास, पूर्व अध्यक्ष मुस्तफा होटल वाला, पूर्व सचिव दीपक पालीवाल इत्यादि ने मंदसौर पहूंच कर रोगियों की कुशल क्षेम पूछी।