24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसलों में हुआ नुकसान: अंधड़ के साथ बरसी आफत, खेतों में आड़ी पड़ी फसलें

जिले में प्रारम्भिक सर्वे में 25 प्रतिशत तक नुकसान

2 min read
Google source verification
फसलों में हुआ नुकसान: अंधड़ के साथ बरसी आफत, खेतों में आड़ी पड़ी फसलें

फसलों में हुआ नुकसान: अंधड़ के साथ बरसी आफत, खेतों में आड़ी पड़ी फसलें


खेतों में किया गया सर्वे
जिले के अधिकांश इलाकों में बिजली हुई गुल
प्रतापगढ़. जिले में रविवार रात को हुई मावठ की बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान कई जगहों पर अंधड़ के साथ ओले गिरे। जिससे फसलों में काफी नुकसान हुआ है। जिले में तेज हवा के साथ बारिश का दौर सोमवार सुबह नौ बजे तक जारी रहा। तेज हवा के साथ हुई बारिश से फसलें खेतों में आड़ी पड़ गई। वहीं जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई, वहां नुकसान अधिक हुआ है। सरकार की ओर से जारी निर्देश पर कृषि विभाग की ओर से सर्वे कराया गया। जिसमें प्रारम्भिक तौर पर 25 प्रतिशत तक नुकसान बताया गया है। जिले में रविवार रात से ही मावठ की बारिश शुरू हो गई। मेघगर्जना और रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। किसानों ने बताया कि नींबू के आकार के 25 से 30 ग्राम वजन के ओले गिरे। जिलेभर में हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई जगहों पर खेतों में खड़ी फसलों में नुकसान भी हुआ हैं। अंधड़ के साथ हुई बारिश के कारण अधिकांश जिले में बिजली गुल हो गई। जो दोपहर बाद से बहाल हो पाई। मावठ की बारिश से गेहूं, चना, मैथी, मसूर, इसबगोल रायड़़ा और अफीम की फसल में काफी नकसान हुआ हैं। खेतों में फसलें जमींदोज हो गई। भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष मदनलाल सुथार ने राज्य सरकार से मांग की है कि गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
कुछ किसानों द्वारा रिलायंस बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर नंबर इनवेलिड बता रहा है। जिससे किसान काफी परेशान है, क्योंकि खराबी की सूचना खराबे के 72 घंटे के अंदर ही देनी होती है। साथ ही किसानों ने सालमगढ़ क्षेत्र में जल्द से जल्द फसलों का गिरदावर कराकर मुआवजे की मांग की है।

जिले में बारिश से नुकसान का प्रारम्भिक सर्वे
तहसील अनुमानित खराबा
प्रतापगढ़ 10-20
अरनोद 20-25
दलोट 10-15
छोटीसादड़ी 15-18
पीपलखूंट 10-12
सुहागपुरा 10-15
धरियावद 0
(आंकड़े कृषि विभाग के अनुसार प्रतिशत में)
नुकसान का कराया सर्वे
जिले में रविवार रात को हुई बारिश में अरनोद उपखण्ड में सर्वाधिक बारिश हुई हैं। अरनोद उपखण्ड में 33 एमएम, प्रतापगढ़ में 22, पीपलखूंट व छोटीसादड़ी में 19 एमएम बारिश हुई। इसका प्रारम्भिक सर्वे कराया गया है। जिसमें कहीं पांच से 10 तो कहीं 10 से 20 प्रतिशत नुकसान सामने आया है। किसानों से अपील है कि जिन खेतों में फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसके लिए किसान टोल फ्री नम्बर पर फोन लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसान दावा प्रपत्र भर कर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
गोपाल नाथ योगी, उपनिदेशक, कृषि विभाग, प्रतापगढ़