29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

मध्यप्रदेश में मंडियां बंद, प्रतापगढ़ पहुंचे किसान, कृषि उपज मंडी में लहसुन की हुई बंपर आवक

मध्यप्रदेश में मंडियां बंद, प्रतापगढ़ पहुंचे किसान, कृषि उपज मंडी में लहसुन की हुई बंपर आवक

Google source verification

प्रतापगढ़. निकटवर्ती मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडियां गत दिनों से बंद है। ऐेसे में प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में गुरुवार को लहसुन व प्याज की बंपर आवक हुई। ऐसे में यहां मंडी में नीलामी चबूतरों की कमी दिखी। किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि किसानों को लहसुन के अच्छे भाव भी मिल रहे हैं। लेकिन यहां एकाएक हुई बंपर आवक के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया जिले से लगती मध्य प्रदेश की समीपवर्ती कृषि उपज मंडियां बंद होने के कारण मध्य प्रदेश के इलाकों से लहसुन बेचने के लिए किसान प्रतापगढ़ पहुंच रहे हैं। जिससे मंडी में लहसुन और प्याज की आवक बढ़ी है। पहले यहां रोजाना एक हजार बोरी की आवक हो रही थी वही बढकऱ अब पांच हजार तक पहुंच चुकी है।
भाव में भी एक हजार से 15 सौ रुपए की तेजी हो गई। जिससे किसान भी काफी खुश है। किसान रामलाल, मोहनसिंह, पन्नालाल आदि ने बताया कि मंडी परिसर में बने दोनों यार्ड लहसुन और प्याज से भर गए। प्याज की भी एक हजार बोरी की आवक हुई। लहसुन प्याज के लिए बने डोम में स्थान नहीं होने के बाद मंडी प्रशासन की ओर से दूसरे स्थान पर लहसुन प्याज खाली करवाने की व्यवस्था की गई।