30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज सेवा की ली शपथ, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप का आयोजन

प्रतापगढ़ (pratapgarh news)शाखा का शपथ ग्रहण शनिवार को चंद्रप्रभु मांगलिक भवन में संपन्न हुआ(jain community)

2 min read
Google source verification
pratapgarh

समाज सेवा की ली शपथ, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप का आयोजन


प्रतापगढ़. श्री जैन श्वेतांबर सोशल गु्रप फेडरेशन इंदौर की ओर से संचालित प्रतापगढ़ शाखा का शपथ ग्रहण शनिवार को चंद्रप्रभु मांगलिक भवन में संपन्न हुआ।
ग्रुप सचिव श्रीपाल जैन, राकेश तडवेचा ने बताया कि ग्रुप के संस्थापक पदाधिकारियों की शपथ इंदौर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल नाहर, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मेहता, स्थाई समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद बाफना, राष्ट्रीय चेयरमैन किशोर पोरवाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारस कटारिया, राष्ट्रीय महासचिव संतोष, सुभाष जैन, राजस्थान रीजन चेयरमैन संजय बाफना, विजय ललवानी, शैलेश जैन, हंसराज जैन के आतिथ्य में हुआ। ग्रुप प्रतापगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अरुण छोरिया-चेतना छोरिया ने शपथ ली।
उनके साथ उनकी समस्त टीम ने तीन स्तर में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में ग्रु के समस्त 6 0 दंपती सदस्य एवं उनके परिवारों ने भाग लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में मानमल लसौड़, शांतिलाल तडवेचा, पूर्व नपाध्यक्ष पुष्पा मेहता, हंसमुखलाल भंडारी, अशोक कंकरेचा, मनसुखलाल पोरवाल, किशनलाल दाणी, मानमल सांखला, दिलीप हड़पावत, राजेन्द्र छोरिया, संस्थापक चैयरमेन विशाल पोरवाल, उपाध्यक्ष धनपाल भंडारी, दिलीप मेहता, आशीष डावड़ा, जितेंद्र मालू, नरेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र नलवाया, प्रचार सचिव महेश भटेवरा, सांस्कृतिक कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र चंडालिया आदि उपस्थित थे। संचालन हार्दिक छोरिया ने किया एवं आभार संजय जैन ने व्यक्त किया।
पालीवाल समाज की बैठक आज
प्रतापगढ़. पालीवाल समाज की बैठक रविवार दोपहर दो बजे शहर के रघुनन्दन वाटिका में होगी। जिसमें मेवाड़-मालवा-वागड़-गुजरात अंचल के पदाधिकारी भाग लेंगे। पालीवाल महाजन समाज के अध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज हित से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा होगी। क्षेत्रीय संगठन अष्टम त्रैमासिक कार्यकारिणी बैठक में डूंगरपुर की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों की समीक्षा एवं प्रस्तावों का अनुमोदन होगा।
किसान मेला कल
प्रतापगढ़. जिले के अरनोद में किसान मेला सोमवार को कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या और विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़ ने प्रस्तावित किसान मेले की व्यवस्था के लिए कृषि मंडी परिसर का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने क्षेत्र किसानों से इस मेले में उपस्थित होकर उन्नत तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभान्वित होने का आव्हान किया। कृषि अधिकारी बदामीलाल को मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
हस्ताक्षर अभियान आज
छोटीसादड़ी. हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र के अर्पित टेलर ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत किसान मेले के आयोजन के तहत यह अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के प्रतिभागी मनीष टेलर ने बताया कि स्वच्छ भारत के लिए सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छता के बारे में
शपथ दिलाई।

Story Loader