
प्रतापगढ़. शहर सहित जिले में अग्रवाल समाज की ओर से अपने आराध्य भगवान अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में जयंती पर गुरूवार को शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते निकली। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
छोटीसादड़ी. नगर के अग्रवाल समाज की ओर से आराध्य भगवान अग्रसेन की जयन्ती गुरुवार को समाजजनों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान अग्रसेन का चल समारोह निकाला गया। चल समारोह नगर के अग्रसेन भवन से शाम 5 बजे प्रारम्भ हुआ जो नगर के विविध मार्गों से होते हुए अग्रेसन भवन में आकर समाप्त हुआ। समारोह में सबसे आगे धार्मिक ध्वजा लिए अश्वसवार चल रहे थे। पीछे श्वेतवस्त्र धारण कर समाज के प्रबुद्धजन अग्रसेन भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे। चल समारोह के पीछे लाल व नारंगी चुनरिया धारण कर समाज की महिलाएं बड़ी तादाद में चल रही थी। वहां पर महाआरती का आयोजन हुआ। उसके बाद महाप्रसादी वितरित की गई। उसके बाद रात्रि में समाज के प्रतिभावान को सम्मानित कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
--------------------------
376 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि जारी की
प्रतापगढ़.
पंचायत समिति प्रतापगढ़ की ओर से 376 लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.)के अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रोत्साहन राशि जारी की गई। विकास अधिकारी अनिल पहाडिय़ा ने बताया की ग्राम पंचायत चिकलाड में 250 लाभार्थी, देवगढ़ में 70, जोलर में 08 , ग्यासपुर में 22, सरिपिपली में 26 , इस प्रकार से कुल 376 लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई गई है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना
करजू. क्षेत्र के जलोदा ग्राम पंचायत के मुख्य बस स्टैंड स्थित आयुर्वेदिक चौराहे पर शारदीय नवरात्र के त्यौहार नौ दिवसीय अनुष्ठान व मां के घट की स्थापना की गई। ग्रामीण नरेश जणवा ने बताया कि इस दौरान नवरात्रि गरबा मंडल के अध्यक्ष भेरू सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राहुल सामरिया, कोषाध्यक्ष आकाश कुमावत व सदस्य अनिल सामरिया, बबलू साहू, किशन लाल सालवी, जीवन मीणा, राकेश मीणा, राजेंद्र सिंह राजपूत, नीलू राजपूत, गणपत राजपूत, महेंद्र सिंह राणावत, गजेंद्र सिंह राणावत व पंडित मनोज आमेटा की ओर से पूजा पाठ से मां के घट की स्थापना की गई।
Published on:
21 Sept 2017 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
