30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ और अरनोद मंडी में नौ दिन का अवकाश, अंतिम दिन बंपर आवक

आवक से यहां जाम लग गया

Google source verification

प्रतापगढ़.
कृषि उपज मंडी प्रतापगढ़ और अरनोद में शनिवार से आगामी नो दिनों तक अवकाश रहेगा। इस कारण अंतिम दिन शुक्रवार को बंपर आवक हुई। जिससे यहां जाम लग गया। स्थिति को देखते हुए मंडी प्रशासन को मुख्य गेट के दरवाजा लगाना पड़ा। इसके बाद मंडी परिसर में एक-एक वाहन को खाली कराया गया। इसके बाद ही बाहर भरे हुए वाहनों को अंदर लाया गया। जिससे यहां दोपहर तक जाम की स्थिति रही। इससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि मण्डी व्यापार मण्डल, प्रतापगढ़ एवं अरनोद द्वारा लिखित में अवगत कराया गया कि शनिवार को चतुर्थ अवकाश एवं रविवार) का राजकीय अवकाश है। इसके बाद सोमवार 27 मार्च से 29 तक व्यापार मण्डल द्वारा वार्षिक लेखा बन्दी का कार्य करने से अवकाश रखा जाएगा। 30 मार्च को रामनवमी का राजकीय अवकाश, 31 को वित्तीय वर्ष समाप्त होने एवं 1 अप्रेल को बैंक बन्द होने से, 2 अप्रेल को रविवार का राजकीय अवकाश रहेगा। जबकि 3 अप्रेल को महावीर जयन्ती का अवकाश होने से कृषि जिन्स का क्रय-विक्रय कार्य बन्द रहेगा। ऐसे में मंडी में 4 अपे्रल से व्यापार सुचारू चलेगा।

प्रतापगढ़ मण्डी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रका रहे। गेहूं 1900 से 2650, चना 4391 से 4773, मसूर 5350 से 5940, सोयाबीन 5100 से 5335, सरसों 4800 से 5221, अलसी 4000 से 4931, मैथी 5886 से 7052, अजवाईन 13400 से 14152, लहसुन 1500 से 5490, प्याज 550 से 1166, धनिया 5860 से 6800, जौ 1970 से 1980 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
अरनोद. यहां कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1950 से 2500, मक्का 2200 से 2246, सोयाबीन 5150 से 5201, धनिया 5400 से 6800, चना 4331 से 4730, मसुर 5373 से 5433, सरसों 4875 से 4950, जौ 2036 से 2045, मैथी 5900 से 6500, अलसी 4500 से 4820 रुपए प्रति क्विंटल रहे।