16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों की तलाशी, दी हिदायत

पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी

2 min read
Google source verification
pratapgarh

प्रतापगढ़. पुलिस की ओर से शनिवार को चलाए गए अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों की जांच की गई। चालकों को नियमों की पालना के लिए हिदायत दी गई। बिना कागजात वाले वाहनों के चालान बनाए गए। जीरो माइल चौराहा, नीमच नाका पर सशस्त्र नाकाबंदी की गई। इस दौरान चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। वहीं दुपहिया वाहनों के कागज आदि की जांच की गई। कई वाहनों के चालान भी काटे गए। सघन नाकाबंदी को देखते हुए कई लोग अपने वाहनों को अन्य रास्तों से ले जाते दिखे।
--------
तपस्वी का आज निकलेगा वरघोड़ा
प्रतापगढ़. शहर में 51 तप व उपवास करने वाली मोनिका चिप्पड़ का बहुमान किया जाएगा। इस मौके पर रविवार प्रात: 7 बजे तप प्रभात फेरी समता भवन से शुरू होगी। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बोरदिया ने बताया कि जो धमोतर दरवाजा, गोपालगंज चौराहा, गोपालगंज से लुहारगली, सदर बाजार से सूरजपोल होते हुए कृषि मण्डी प्रांगण पहुंचेगी। तप प्रभात फेरी में जगह-जगह स्वागत होगा।कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मंजुला श्रीजी मसा द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। साधुमार्गी जैन संघ के महामंत्री चन्द्रप्रकाश नगरीवाले ने बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण में शासन दिपिका श्री, मंजुलाश्रीजी मसा आदि महासतिया द्वारा प्रात: 9.30 बजे प्रवचन होंगे।
------------------

बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी
प्रतापगढ़. जैन आचार्य सुनीलसागर के जन्मदिन पर शनिवार को बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। श्री सुनीलसागर युवा संघ के अध्य्क्ष कुणाल जैन की अध्यक्षता में मनाया गया। संघ के प्रवक्ता नितिन राजमल जैन ने बताया कि सदस्यों ने रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने स्थित निराश्रित बालगृह एवं नई आबादी में बीएसएनएल ऑफिस के नजदीक स्थित मूक बधिर बालगृह में गए। वहां बच्चों को गुरुदेव के बारे में बताया। बच्चों को पठन सामग्री, कॉपियां, पेन, पेन्सिल स्लेट एवं फल बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्य्क्ष कुणाल जैन, संरक्षक रितेश जैन, चिंटू, उपाध्यक्ष रितिक डागरिया, मुकेश सिद्धि, अभिनव मारवाड़ी आदि मौजूद थे।
----------------------