
प्रतापगढ़. जिले सहित शहर में गुरूवार को हिंदी दिवस मनाया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में हिन्दी विभाग की ओर से 14 सितंबर हिन्दी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में हिन्दी भाषा विकास एवं वर्तमान चुनौतियां विषय पर निबंन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही हिन्दी दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एस.एल. परिहार थे। जिन्होंने राज भाषा हिन्दी पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एन.के. झा, प्रो. बी.एल. मीणा, डॉ. एस.एम. रॉय, डॉ. एम.एल. मेघवाल, प्रो. गोपाल सालवी, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. आसिफ हुसैन आदि ने हिन्दी भाषा का विकास, हिन्दी की संवैधानिक स्थिति, हिन्दी भाषा की वर्तमान चुनौतियां विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रसंघ अध्यक्ष शान्तिलाल मीणा एवं महासचिव अंकुश लबाना ने एक राष्ट्र एक भाषा का नारा दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. राकेश खटीक ने हिन्दी की आधुनिक समय में महत्ता एवं उसकी उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्रा मीनाक्षी मेघवाल, पूजा कुमावत, निलेश सुथार, दुर्गा पाटीदार संजना कुमावत, हरिओम, गोविन्द रैदास आदि छात्र-छात्राओं ने भी हिन्दी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए
यहां एलबीएस संस्थान के सहायक प्राध्यापक रामेश्वर, रोशनलाल जाट ने हिंदी भाषा के बारे में जानकारी दी।डॉ. प्रेम शंकर मीना, वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ. पवनकुमार, राजेंद्र शर्मा ने कईजानकारी दी।
अरनोद. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल ब्लॉक अरनोद में प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र बोराणा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। उन्होंने हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा के रूप में दर्जा दिलाने के लिए विद्यार्थियों से अपील करते हुए बताया कि हमें हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। यही भाषा आम भारतीय के विचारों के आदान प्रदान का माध्यम है। उन्होंने बताया कि वह अन्य भाषाओं के विरोधी नहीं है।हमें यदि अन्य राष्ट्रों की संस्कृति और विचाधाराओं को जानना है तो अन्य भाषाओं का ज्ञान भी होना जरूरी हैं। किन्तु मातृभाषा हिंदी को सदैव सर्वोपरी समझना चाहिए। वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह मीणा, मुकेश शर्मा, ओंकार लाल मीणा, महेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होगी।
छोटीसादड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों व गैर राजकीय विद्यालयों सहित महाविद्यालयों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। हरीश आंजना महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर बालक बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. दीपक मण्ड़ेला ने कहा कि हिन्दी जन-जन की भाषा है।जो हमें एकता के सूत्र में बांधे रखती हैं।
वही विद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय एवं गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस का कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा और विद्यालय के अजय सिंह राठौर द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सीमा श्रीवास्तव एवं कैलाश धाकड़ तेजकरण मीणा थे।मंच संचालन महाविद्यालय के छात्र गोविंदराव मराठा ने किया। बसेड़ा हिंदी क्लब द्वारा बसेड़ा में हिंदी दिवस के आयोजन में बतौर अतिथि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के रमेश शर्मा ने विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप गर्ग ने की।संचालन बसेड़ा हिंदी क्लब संयोजक माणिक ने किया।
।
Published on:
15 Sept 2017 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
