31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगेश्वर मेले में गांवों से पहुंचे लोग, अश्व प्रतियोगिता आयोजित

आर्केस्ट्रा का किया गया आयोजन

2 min read
Google source verification
गंगेश्वर मेले में गांवों से पहुंचे लोग, अश्व प्रतियोगिता आयोजित

गंगेश्वर मेले में गांवों से पहुंचे लोग, अश्व प्रतियोगिता आयोजित

बम्बोरी. क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय श्री गंगेश्वर महादेव में तीन दिवसीय मेले के रात्रि कालीन कार्यक्रम नाइस नाइट म्यूजिकल ग्रुप नीमच की ओर से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिन पहले अश्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथियों द्वारा मां शारदे व श्री गंगेश्वर महादेव का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य अतिथि महावीरङ्क्षसह कृष्णावत पूर्व प्रधान, श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व चेयरमैन, मि_ूलाल जनवा, नाथूलाल मीणा, दलपत मीणा, अजीत दुगड़ रामचंद्र माली, सुरेश गुजराती, रमेश गोपावत, वर्दीचंद धाकड़, दिनेश माली आदि अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष जगदीशचंद्र भराडिया, बगदीराम जणवा, गणपत माली, ओंकार गमोर, कैलाश मुंदडा, पुरुषोत्तम सोनी, पुष्कर धाकड़, हरीश कुमार, बनास दर्जी, लोकेश सुथार आदि ने किया। जाबिर म्यूजिकल ग्रुप के ऑर्गेनाइजर अफरोज खान द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संयोजन किया गया। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें एक से बढकऱ एक फिल्मी गीतों पर डांसर संग मेलार्थी झूमते नजर आए। राजस्थानी गाने पर जिसमें महिला डांसर रश्मि, अनुष्का ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुति दी। जिससे मेलार्थी झूम उठे। यहां आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता के किशन जनवा ने किया। आभार मेला संयोजक ऊंकार गमोर ने व्यक्त किया। आर्केस्ट्रा में मेलार्थियों की बहुत अधिक भीड़ थी। मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों भीड़ को नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मेले में आए सर्वश्रेष्ठ पांच दुकानदारों को प्रशस्ति पत्र व ऊपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। मेले का आय व्यय का हिसाब तथा श्री गंगेश्वर महादेव का भंडार पूर्णिमा धूलंडी मंगलवार को श्री गंगेश्वर मंदिर प्रांगण पर किया जाएगा।
मेले में अश्व प्रतियोगिता आयोजित
मेले के दूसरे दिन घोड़ों की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक गोङ्क्षवद गुर्जर ने बताया कि 51 अश्व ने हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें अदंत, स्टेलियन, सुंदरता और नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीतू मेनार का बादल घोड़ा रहा। द्वितीय स्थान पर हेमराज धारता से विराट घोड़ा रहा। तृतीय स्थान पर शंभूलाल जाट निकुंभ सूरज रहा। चौथे स्थान पर किशन जाट निकम का तेजल रहा। इसी प्रकार अनंत घोड़ा में मांगीलाल गुर्जर सारंगपुरा से सूर्यदेव प्रथम रहा। इसी प्रकार मारवाड़ी स्टाइल इन में जाकिर हुसैन बजरंगगढ़ का टीपू घोड़ा रहा। दूसरे स्थान पर शंकर अहीर का घोड़ा चेतक रहा। इसी प्रकार स्टालिन घोड़े में अर्जुन पंडित नीमच से राजवीर प्रथम स्थान पर रहा। हेमराज अहिर का विराट दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर देवीलाल शर्मा अरनेड सम्राट रहा। अश्व प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जणवा, कमेटी प्रवक्ता किशन जणवा ने विजेताओं उप विजेताओं को साफा बंधवाकर प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर अश्व प्रेमियों का स्वागत किया।

Story Loader