30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poetry seminar on World Yoga Day-Yoga विश्व योग दिवस-योग पर काव्य गोष्ठी हुई

Poetry seminar on World Yoga Day-Yoga विश्व योग दिवस-योग पर काव्य गोष्ठी हुई

2 min read
Google source verification
Poetry seminar on World Yoga Day-Yoga विश्व योग दिवस-योग पर काव्य गोष्ठी हुई

Poetry seminar on World Yoga Day-Yoga विश्व योग दिवस-योग पर काव्य गोष्ठी हुई


प्रतापगढ़. विश्व योग दिवस के तहत योग भवन समिति की ओर से रोजाना सुबह योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है वहींं दूसरे दिन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कवियों के सानिध्य में योग पर आधारित कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। काव्यगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्रृंगार रस के कवि चांदमल जैन चंदु का अध्यक्षता योग भवन समिति के उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल एवं विशिष्ठ कवि राजेन्द्र जोशी व कैलाश राव ‘रसिक’ थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पांच दिवसीय योग उत्सव के सूत्रधार तरूणदास बैरागी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद कवि राजेन्द्र जोशी ने योग पर बनाई गई रचना ‘सूर्योदय से पहले उठकर, निपटे नित्य का कर्म, योग करे और रोग भगाए, यही है आज का मर्म‘ प्रस्तुत की। कवि कैलाश राव ‘रसिक’ ने ‘आज के युवा तेरा क्या कहना, टाईट पेंट जिंस बिंदास रहना’ कवि चांदमल जैन चन्दु ने कब जिन्दगी गुजर गई ध्यान ही नही है’। कवियत्री शालिनी व्यास ने ‘फोटो खूब खिंचाइए...मार-मार कर पौज, लेकिन सेहत के लिए योगा करिए रोज’ कवि भंवरलाल कुमावत ‘भंवर‘‘ ने सेहत साधे योग’ योग भवन समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी ने ‘योगा मुझको भा गया.....वाह-वाह क्या मज़ा आ गया, मै भी सेहत को सुधारने का मौका पा गया, सेहत को लेकर सहमा सा था। कवि असगर अली ने ‘मेरे सांवरिया विदेश में मत जाओ’। कवि अनिल गुप्ता ने ‘भोग करो पर रहो न योग से दूर‘। योग भवन समिति के उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल ने ‘रोज जो करता मानव योग, निरोग रहे जीवन में हमेशा‘ कवि धनपाल ‘धमाका’ ने ‘‘इस देश को रखना बच्चों सम्हाल के‘। योग भवन की कार्यक्रम संयोजिका उर्मिला गांधी ने ‘सांसों की ज्योति’ भजन प्रस्तुत किया, काव्य गोश्ठी में उपस्थित श्रोताओं को सभी कवियों ने अपनी रचनाओं की सुन्दर प्रस्तुति से बांधे रखा।
काव्य गोष्ठी के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया गया। अतिथियों, कवियों का स्वागत तरूणदास बैरागी, राकेश सोनी, विशाल गांधी, महेश वोरा, अशोक पालीवाल एवं श्रीमती साधना पालीवाल ने किया जबकि आभार अरविन्द बैरागी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक नूतन भट्ट, भावना सोनी, संगीता शर्मा, आशा वोरा, हेमलता गौड़, शशि पुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।योग दिवस पर योगाभ्यास करेगा युवा मोर्चा
प्रतापगढ़. भाजयुमो जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में सभी मंडलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ योग का अभ्यास करेंगे। युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी विभिन्न मंडलों में जिम्मेदारी स्वरूप मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ योग का अभ्यास करेंगे। जिसमें विभिन्न मंडलों में मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ मिलकर सामूहिक योग करेंगे और आमजन को योग के प्रति जागरूक करेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के द्वारा मंडलों में स्थानों को भी चयनित किया जाएगा
योग दिवस पर कल लगेगा रक्तदान शिविर
छोटीसादड़ी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जीवनरक्षक सोसायटी के अशोक सोनी ने बताया कि योग दिवस पर भारत स्वाभिमान एवं योग समिति व जीवनरक्षक सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर मंगलवार को गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा।

Story Loader