प्रतापगढ़. पुलिस ने शहर में ब्याज माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों द्वारा ऊंची ब्याज दर पर गिरवी रखे गए वाहनों को जब्त किया गया है। इस मामलें में दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। शहर में कई वर्षों से फल-फूल रहे ब्याजखोरी के मामलों में यह पहली बड़ी कार्रवाई की है। इससे शहर में हडक़ंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय के आदेशा पर ब्याज माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अमितकुमार एवं उप अधीक्षक मुकेशकुमार सोनी के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल रविंद्रसिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले से ही शहर के दो लोगों को चिह्नित किया था। ऐसे में टीम ने 27 मार्च रात को शहर के कपिल पुत्र मुकेश धोबी निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ व सुरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र अम्बालाल हरीजन निवासी इन्द्रा कॉलोनी के यहां कार्रवाई की। दोनों के कब्जे से लोगों के अवैध रूप से ऊंची ब्याज दरों पर रुपए ब्याज पर देकर वाहन एवं कृषि उपकरण गिरवी रखे वाहन जब्त किए गए है। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त ब्याज माफिया लोगों को उंचे ब्याज दरों पर रुपए उधार देते है। जिससे अधिकांश लोग जुआं-सट्टा आदि अवैध धंधो में खर्चे कर देते है।
ये वाहन और उपकरण किए गए जब्त
पुलिस की टीम ने दोनों के यहां से कई वाहन और उपकरण जब्त ेिकए गए है। जिसमें 68 मोटर साइकिल, एक बोलेरा पिकअप, एक जेसीबी, 2 टैम्पो, 11 ट्रेक्टर, 70 खेती बुवाई के पंजे और प्लाऊ, सिडड्रिल, फसल निकालने की थ्रेसर, 4 फर्श घिसाई मशीन, 5 पानी खिंचने के इंजन, 10 टे्रक्टर की ट्रोली, दो कन मशीन जब्त की गई है।
लोगों के खाली स्टाम्प पर मिले दस्तखत
पुलिस ने दोनों के कब्जे से अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं लोगों से लिए गए खाली स्टाम्प भी जब्त किए गए है। पुलिस ने बताया कि इससे इन कागजातों में किसी भी तरह की लिखा-पढ़त कर इन कागजातों का दुरुपयोग किया जा सकता है।
झांसे में नहीं आएं, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
शहर में ऊंची ब्याज दर पर रुपए देने के बदले वाहन और उपकरण गिरवी रखने, खाली कागजात पर हस्ताक्षर करने के मामले में कार्रवाई की है। दोनों आरोपी गत कई वर्षों से ऊंची ब्याज दरों पर लोगों से उनके कागजात रखवा कर इस तरह वाहनों को उन्होंने अपने पास में अनाधिकृत तरीके से अपने पास में रखे हुए थे। ऐसे में कार्रवाई की गई है। ब्याज माफियाओं के खिलाफ प्रतापगढ़ में पुलिस की इसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी ब्याज माफियों के झांसे में नहीं आएं और अगर कोई इस प्रकार का कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़.