8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: राजस्थान में तीन बालक नाले में डूबे, 2 की मौत

Pratapgarh News: गणपति विसर्जन करने गए तीन बालक मंदिर के पास नाले में नहाते वक्त डूब गए। हादसे में दो की मौत हो गई वहीं एक का इलाज जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Pratapgarh Breakin News: जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में बरवाड़ा गुर्जर गांव के तीन बाला के गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में नहाते वक्त तीन बालक डूब गए। हादसे में दो की मौत हो गई और एक को अग्रिम उपचार के लिए रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पुलिस पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, घर में स्थापित गणपति की मूर्ति को गांव से कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर के पीछे स्थित नाले में विसर्जन को गए तीन बालक नाले में डूब गए।

आसपास के लोगों को जैसे ही इस हादसे के बारे में भनक लगी तो डूबे बालकों को बाहर निकालकर छोटी साड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर 10 वर्षीय हिमांशु पुत्र राधेश्याम यादव, 15 वर्षीय शुभम पुत्र केलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित किया। वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव को अग्रेम उपचार के लिए रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें : दो साल बाद जाखम बांध से आई खुशखबरी, झलक उठा बांध…ग्रामीणों के चेहरे पर छाई मुस्कान