
pratapgarh police-ऑपरेशन नकेल अभियान में 95 लोगों को किया गिरफ्तार और पाबंद
--- - आबकारी अधिनियम में 2 प्रकरण दर्ज
प्रतापगढ़.
जिले में अवैध शराब एवं शांति भंग करने वाले हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन की ओर से ऑपरेशन नकेल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा अवैध षराब तस्करी एवं निर्माण में संलिप्त अपराधियों एवं आदतन हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
अभियान में गत तीन दिनों में आबकारी अधिनियम में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आदतन अपराधियों एवं शांति भंग करने के मामलें में 95 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और पाबंद कराया गया।
ऑपरेशन नकेल अभियान के तहत थाना सालमगढ़ पुलिस ने १५ लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय के समक्ष पेशकर पाबंद कराया गया।
देवगढ़ पुलिस ने दो लोगों को पाबंद करवाया गया। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत देवीलाल पुत्र नाथुलाल मीणा निवासी केशरपुरा थाना देवगढ़ को शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। हथुनिया पुलिस ने पांच लोगों को पाबंद करवाया गया। छोटीसादडी पुलिस ने २० लोगों को पाबंद करवाया गया। प्रतापगढ़ पुलिस ने सात लोगों को पाबंद करवाया गया। सुहागपुरा पुलिस ने चार, धोलापानी पुलिस ने तीन लोगों को पाबंद करवाया गया। अरनोद पुलिस ने आठ लोगों को पाबंद करवाया गया। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत श्यामलाल पुत्र जीवनलाल मीणा निवासी नयाखेड़ा थाना सालमगढ़ को गिरफ्तार किया। धमोत्तर पुलिस ने १५ लोगों को पाबंद करवाया गया। पीपलखूंट पुलिस ने १२ लोगों को पाबंद करवाया गया। घंटाली पुलिस ने चार को पाबंद करवाया गया। रठाजंना पुलिस ने ११ को पाबंद करवाया गया। धरियावद पुलिस ने दो को पाबंद करवाया गया। --------
जिले में ६ थाना अधिकारी बदले
प्रतापगढ़. जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर से फेरबदल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने ६ थाना अधिकारियों का फेरबदल किया है।
प्रतापगढ़ शहर कोतवाल पद पर रविंद्रसिंह को कमान सौंपी है। वहीं महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक मधु कुंवर को हथुनिया थाने की कमान सौंपी है। ब्रजेश कुमार को अपराध सहायक व पारसोला थाना अधिकारी रोहितकुमार को सालमगढ़ थाना अधिकारी की कमान सौंपी गई है। थाना अधिकारी रोहित कुमार हाल ही में छोटीसादड़ी से पारसोला के लिए लगाए गए थे। वहीं पूर्व में भी सालमगढ़ थाने में सेवाएं दे चुके हैं। इधर पारसोला थाना अधिकारी के पद पर पेशावर खान केा लगाया गया है। कृष्णचंद्र बुनकर को एसपी कार्यालय में मयौअनि प्रकोष्ठ का जिम्मा सौंपा गया है।
Published on:
05 Dec 2021 07:46 am

बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
