
समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण
-पत्रिका में प्रकाशित कई खबरों पर दिए तुरंत सुधार के निर्देश
प्रतापगढ़. मिनी सचिवालय सभागार में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों को समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्यात्मक खबरों पर प्राथमिकता से एक-एक कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में जनसमस्याएं प्रकाशित होती रहती है। ऐसे में उन पर तत्काल कार्रवाई कर उनका निराकरण कर आमजन को राहत दी जाए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित निनोर तालाब में फेले संक्रमण, एनएच 113 सडक़ पर डामरीकरण, टूटी पाईप लाइन को ठीक कराने, बरोठा-असावता सडक़, पशु हाट के दौरान सडक़ों पर लगता जाम , तेज रफ्तार से भागती बाईक उन पर सीसी टीवी के माध्यम से देखकर कार्यवाही करने सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं आचार संहिता के बाद जो स्वीकृतियां आई उसकी सूचना भिजवाने, दैनिक जनसुनवाई में प्रकरण आते ही उसका निस्तारण करने, जनसुनवाई के होर्डिग्स कार्यालयों में लगवाने, जनसुनवाई रजिस्ट्रर का संधारण करने, रात्रि चौपाल की समस्याओं का निस्तारण करने, छात्रावासों का निरीक्षण, बच्चों के शारीरिक विकास का पता लगाने, दैनिक कार्यालयों में आती समस्या उसका पोर्टल पर दर्ज करने सहित विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा कर अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
काठंल महोत्सव का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित
बैठक में कांठल महोत्सव के समारोह को सुव्यवस्थित सम्पादित करने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियो को कांठल महोत्सव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन, जिला कोषाधिकारी रामप्रकाश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण, जलगृहण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमआई खान, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएल ओस्तवाल, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक हितेश जोशी, जिला परिवहन अधिकारी रामराज खाती, जिला श्रम कल्याण अधिकारी विपीन चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
29 Jan 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
