19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्काउट गाइड संगठन है सेवा का पर्याय-

आयोजन: प्रशिक्षण शिविर में हुई विभिन्न गतिविधियां

2 min read
Google source verification
स्काउट गाइड संगठन है सेवा का पर्याय-

स्काउट गाइड संगठन है सेवा का पर्याय-

29 अगस्त तक होगा शिविर का आयोजन
शिविर में होंगी विभिन्न गतिविधियां
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यहां स्पोर्ट इण्डोर हॉल खेल गांव में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 29 अगस्त तक चलेगा।
सीओ गाइड रेखा शर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस ध्वजारोहण नरेन्द्रङ्क्षसह सिसोदिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झासड़ी ने किया। उन्होंने कहा कि स्काउट सेवा का पर्याय है। इसलिए हमें हमेशा बुजुर्ग, असहाय एवं वृद्धजनों की सेवा करते रहना चाहिए। स्काउट गाइड एक ऐसा संगठन है जो बालक-बालिकाओं का सर्वांगिण विकास करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने स्काउट गाइड रोवर रेंजर से अपील की कि अधिकाधिक जन सेवा के कार्य करें एवं प्रशासन के कार्यों में पूर्ण सहयोग दें। शिविर का आगाज दैनिक जागरण से हुआ। इसके पश्चात स्काउट गाइड को व्यायाम के तरीके एवं व्यायाम सिखाया गया। परिसर में स्काउट गाइड द्वारा सेवा कार्य में शिविर स्थल की सफाई की गई। सीओ स्काउट अनिलकुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर का ध्वजारोहण महेशङ्क्षसह जाड़ावत ने किया। उन्होंने स्काउङ्क्षटग गाइङ्क्षडग की सरहाना की व अपने छात्र जीवन में स्काउट के द्वारा ही बैण्ड का संचालन एवं वादन सिखा। शिविर संचालक पुरूषोत्तमलाल मोड़ ने शिविर की जानकारी दी। साथ ही शिविर में प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, झण्डा गीत अनेक प्रकार के ध्वज, टोली गठन की जानकारी, अनेक प्रकार की गांठे आदि जानकारी दी गई। शिविर में प्रशिक्षक विरेन्द्र मोहन वशिष्ठ, आनन्दीलाल ठाकुर, मंगलेश कुमार शर्मा, रमनकुमार गेहलोत, जनार्दन प्रसाद शर्मा, जनार्दन पाण्डेय, मुकेश कुमार सुमन, गिरवरलाल सुमन, हीरालाल मालवीय, प्रवीणङ्क्षसह भाटी, रमेशचन्द्र मीणा, मांगीलाल मीणा, गौतमलाल मीणा, मानङ्क्षसह देवडा, ऊंकारलाल मीणा, योगेशकुमार जाटव, प्रमोद प्रजापत, बाबुलाल मीणा, प्रेमशंकर मीणा, अलका सोलंकी, यशोदा सोनी, शरद बाला पालीवाल, कर्मा मीणा आदि इस शिविर में अपना सहयोग दे रहे है।

आमलीखेड़ा में लगाया शिविर
प्रतापगढ़ ञ्च पत्रिका. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आमलीखेड़ा में यात्री प्रतिक्षालय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहां मौजूद ग्रामीणों और काश्तकारों को सचिव शिव प्रसाद तम्बोली अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कई जानकारियां दी। जिसमें बताया गया कि विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए 28 अगस्त को जिला चिकित्सालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को आयोजित होगी। जिसमें न्यायालयों में लम्बित विभिन्न राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी राजस्व मामले आदि का निस्तारण करवा सकते हैं। इससे समय व धन की बचत होगी। साथ ही दोनों पक्षों का विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। शिविर में कम लागत में उन्नत खेती के तरीके बताए। रासायनिक उपयोग को बन्द करते हुए जैविक कृषि करने के लिए समझाया।