31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के छोटीसादड़ी ग्रामीण और धरियावद में सीडिंग का कार्य

अब तक अरनोद, प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी शहर में पूरा हुआ कार्यप्रतापगढ़.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के सुनिश्चित किया गया। जिसको लेकर जिले में प्रथम चरण में विभिन्न उपखंडों में राशन डीलरों को एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जन आधार कार्ड से मैपिंग, सीडिंग एवं जन आधार कार्ड नामांकन आदि कार्य किए जा रहे है। इसके तहत पायलेट प्रोजेक्ट चलाया गया है।

3 min read
Google source verification
जिले के छोटीसादड़ी ग्रामीण और धरियावद में सीडिंग का कार्य

जिले के छोटीसादड़ी ग्रामीण और धरियावद में सीडिंग का कार्य


-इस माह में पूरा करना है
-अब तक अरनोद, प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी शहर में पूरा हुआ कार्य
प्रतापगढ़.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के सुनिश्चित किया गया। जिसको लेकर जिले में प्रथम चरण में विभिन्न उपखंडों में राशन डीलरों को एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जन आधार कार्ड से मैपिंग, सीडिंग एवं जन आधार कार्ड नामांकन आदि कार्य किए जा रहे है। इसके तहत पायलेट प्रोजेक्ट चलाया गया है। जिसमें अब तक अरनोद, प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी शहर में सीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। जबकि छोटीसादड़ी ग्रामीण और धरियावद में अभी सीडिंग का कार्य चल हा है। इसे इसी माह के अंत तक पूरा किया जाना है। लेकिन पहले चरण में ही अभी शत-प्रतिशत सीडिंग नहीं हो पाई है।
:===:=
निर्देश के बाद भी राशन डीलरों ने नहीं किया कार्य
-मैपिंग, सीडिंग एवं जन आधार कार्ड नामांकन का कार्य अधूरा -
एसडीएम ने दो दिवस में पूरा करने के लिए किया पाबंद
छोटीसादड़ी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के सुनिश्चित किया गया। जिसको लेकर तृतीय चरण में छोटीसादड़ी ग्रामीण क्षेत्र के एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जनआधार कार्ड से मैपिंग, सीडिंग एवं जन आधार कार्ड नामांकन आदि कार्य प्रक्रियाधीन हैं। कार्य की प्रगति की समीक्षा को लेकर लिए 9 सितंबर को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की थी। जिसमें 13 सितंबर तक कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। वहीं सोमवार को एसडीएम मल्होत्रा द्वारा की गई समीक्षा में जलोदिया केलुखेड़ा के राशन डीलर कन्हैयालाल जो दिए गए लक्ष्य 100 सीडिंग फार्म करने थे। लेकिन उनकी प्रगति शून्य पाई गई। जिस पर मल्होत्रा द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए उनके प्राधिकार पत्र को अग्रिम आदेशों तक निरस्त किया गया। शून्य एवं निम्न प्रगति वाले राशन डिलर पप्पूलाल देवली, पवन कुमार जलोदा जागीर एवं चारूलता देवी मानपुरा जागीर सहित कई डीलरों को दो दिवस में शत-प्रतिशत सीडींग करने के लिए पाबन्द किया गया।
--------इनकी सराहना
--उपखंड अधिकारी मल्होत्रा ने 95 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि वाले राशन डिलरों की सराहना की। जिसमें किशनलाल गोमाना 99, जमनालाल माली धोलापानी 98, विनोद खटीक साटोला 98, रामचन्द्र लौहार हड़मतिया कुण्डाल 97, कैलाश चन्द्र पारिख मलावदा 97, गुणवन्त गांधी केसुन्दा 97, दिलीप कुमार माली साटोला 97 आदि की सरहाना की और बधाई दी। अन्य राशन डिलरों को भी इनसे प्रेरणा लेकर दो दिवस में शत प्रतिशत सीडिंग कराने के निर्देश दिए।
=---=-=-=-=-=

यह है योजना
प्रदेश में लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के सभी लाभ अब जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। अब राशन की दुकान पर मिलने वाला गेहूं और चीनी जन आधार कार्ड से ही मिलेगी। अब तक राशन का वितरण आधार कार्ड से होता आया है। इसके तहत सभी जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में ऑनलाइन सीडिंग का कार्य किया जा रहा है।
अभी यह हो रहा कार्य
योजना के तहत एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का जन आधार कार्ड से सीडिंग नहीं है। उनके केवाईसी के तहत आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। राशन की दुकान पर आने पर राशन डीलर स्वयं ऐसे सदस्यों के फॉर्म भरवाकर उन्हें जनाधार नामांकन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सीडिंग जनाधार में हो जाने से इन लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
-=-=-=
. जिले में खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवार
उपखंड परिवारों की संख्या
अरनोद 27216
छोटीसादड़ी 22641
धरियावद 42171
प्रतापगढ़ 46703
पीपलखूंट 37618
..शहरी क्षेत्र..
प्रतापगढ़ 5156
छोटीसादड़ी 2849
कुल 184354
(आंकड़े रसद विभाग के अनुसार)
-----
चल रहा है सीडिंग का कार्य
--जिले में योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य किया जा रहा है। जिसमें अरनोद, प्रतापगढ़ और छोटीासादड़ी शहर में सीडिंग का कार्य पूरा हो गया है। अभी छोटीसादड़ी ग्रामीण और धरियावद में यह कार्य किया जा रहा है। इस सिंबतर के अंत तक पूरा किया जाना है। जिले में अब तक 85 प्रतिशत सीडिंग हो गई है।
बनवारीलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी, प्रतापगढ़.
-=-==-=--

Story Loader