15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीएसपी की वरीयता सूची बने अलग

-सांसद सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
pratapgarh

टीएसपी की वरीयता सूची बने अलग
-सांसद सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन

टीएसपी की वरीयता सूची बने अलग
-सांसद सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ प्रतापगढ़ ने टीएसपी क्षेत्र की अलग से वरियता सूची बनवाने के लिए जिलाध्यक्ष अभिषेक सरोवा के नेतृत्व में सांसद सी पी जोशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक जो अनुसूचित क्षेत्रों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही की आबूरोड तहसील एवं उदयपुर की कुछ तहसीलों के मूल निवासी होकर इसी क्षेत्र में कार्यरत हैं। टीएसपी क्षेत्र में पदस्थापित सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर के लिए पदोन्नति में अलग से आरक्षण की व्यवस्था भी कार्मिक विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर की गयी है लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा अभी तक अलग से टीएसपी क्षेत्र की वरिष्ठता सूची जारी नही की गई है जबकि अन्य विभाग आदि द्वारा इसकी पालना की जा रही है। अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत सभी अनूसूचित क्षेत्र के मूल निवासी सूचना सहायकों द्वारा पूर्व में भी अनुसूचित क्षेत्र की पृथक से वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए विभाग को निवेदन किया जा चुका है तथा वर्ष 2017-18 की सूचना सहायक पद से सहायक प्रोग्रामर पद पर की गई पदोन्नति के समय भी अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी सूचना सहायकों द्वारा आपत्ति दर्ज करवा कर इस प्रकरण को विभाग के ध्यान में लाया गया था। इस बार भी सूचना सहायक पद से सहायक प्रोग्रामर पद की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक वर्ष 2018 -19 आयोजित की जानी है। जिस पर भी अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी सूचना सहायकों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है। लेकिन इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्रवाईअथवा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। संघ की ओर से वरिष्ठ सलाहकार भारत सोलंकी, उपाध्यक्ष कारूलाल जणवा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता श्रोत्री, प्रवक्ता दरब सिंह, ओमप्रकाश मावर, योगेन्द्र सिंह, शंकरलाल मीणा आदि सूचना सहायक उपस्थित रहे।