23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा उस गरीब तबके की करें, जो जागरूक नहीं है

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक सुरोलिया के निर्देशन में छोटीसादड़ी में ऑनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
सेवा उस गरीब तबके की करें, जो जागरूक नहीं है

सेवा उस गरीब तबके की करें, जो जागरूक नहीं है


ऑनलाइन नालसा विधिक सेवा शिविर का समापन
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक सुरोलिया के निर्देशन में छोटीसादड़ी में ऑनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक सुरोलिया की अध्यक्षता में छोटीसादड़ी पंचायत समिति सभागार में शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ट्राई साइकिल, आस्था कार्ड, दिव्यांगजन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के तहत देय 12 हजार रुपए राशि का मोमेंटो चेक अध्यक्ष आलोक सुरोलिया ने प्रदान किए। समारोह में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मीकांत वैष्णव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियों से अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणराम बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छोटीसादड़ी देवेन्द्रसिंह पंवार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट विनोदकुमार मल्होत्रा, बार अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल ने भी संबोधित किया।
--
शिविरों में 12697 लोगों को मिला लाभ
शिविरों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को, श्रम विभाग द्वारा 4 लाभार्थी, शिक्षा विभाग द्वारा 407, कृषि विभाग द्वारा 789, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5059, आयोजना विभाग द्वारा 470, पशुपालन विभाग द्वारा 444, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 4599 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 920 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 12697 लाभार्थियों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभ मिला।
समारोह में तहसीलदार सुन्दरलाल कटारा, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, पैनल लॉयर सुरेन्द्रसिंह चौहान एवं प्रकाशचन्द्र साहू, पैरा लीगल वॉलेन्टियर नन्दकिशोर जणवा तथा ब्लॉक लेवल विभागों के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

==
आठ अक्टूबर से शुरू हुए थे शिविर-
शिविर की शुरुआत 8 अक्टूबर से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जिला प्रशासन एवं ताल्लुका छोटीसादड़ी के सहयोग से की थी। जिसमें प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्हें शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने निर्देश दिए थे। जिसमें दैनिक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।