10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शर्मनाक घटना… बेटे ने की Love Marriage तो मां को निर्वस्त्र कर पीटा

Shameful Incident In Rajasthan : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है।

less than 1 minute read
Google source verification
shameful incident in rajasthan son did love marriage, mother got stripped and beaten

Pratapgarh Shameful Incident : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में हुई शर्मनाक घटना से एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। बेटी के लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने लड़के की मां को चौराहे पर निर्वस्त्र कर मारपीट की। वारदात सोमवार रात 9:30 बजे उस वक्त हुई जब महिला एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी। घटना प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र की है।

डीएसपी गोपाल लाल हिंडौनिया ने बताया कि पीड़िता ने रात 12:30 बजे मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान चौराहे पर करीब 4-5 महिला और पुरुषों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। उनकी लड़की को भगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल करवाने के लिए प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। जहां मंगलवार सुबह 10 बजे पीड़िता का मेडिकल करवाया गया।

डीएसपी ने बताया- पीड़िता के बेटे ने एक साल पहले गांव की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के तीन-चार महीने बाद तक लड़की के परिजन नाराज रहे और छोटा-मोटा विवाद चलता रहा। सोमवार रात महिला जब सामाजिक कार्यक्रम से घर जा रही थी तब चौराहे पर कुछ महिलाएं भी थी। इनमें बोलचाल होने के बाद आपस में मारपीट हो गई।

मामले की जांच की जा रही है डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने बताया- पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।