23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम के लिए बनाए स्मार्ट गांव

-स्मार्ट गांवों के विकास के लिए नहीं दिया जाता कोई अतिरिक्त बजट

2 min read
Google source verification
pratapgarh

नाम के लिए बनाए स्मार्ट गांव

नाम के लिए बनाए स्मार्ट गांव
-स्मार्ट गांवों के विकास के लिए नहीं दिया जाता कोई अतिरिक्त बजट
पत्रिका एक्सक्लूसिव
प्रतापगढ़. वर्ष 2017-18 के बजट में 27 मार्च 2017 को राज्य के विभिन्न जिलो में स्मार्ट गांवों की घोषणा की गई थी। प्रतापगढ़ जिले के 28 गांवों को भी स्मार्ट गांव घोषित किया गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि इन गांवों का आमूलचूल विकास होगा और ये वास्तव में स्मार्ट गांव बनेंगे लेकिन इन स्मार्ट गांवों के लिए ना तो किसी अतिरिक्त बजट की घोषणा हुई और ना ही इनका कोई विशेष विकास। ऐसे में ये स्मार्ट गांव महज नाम के स्मार्ट गांव साबित हो रहे हैं।

दलित समाज की माताजी पूजन यात्रा के दौरान मस्जिद के बाहर क्यों हो गया विवाद पढ़े यह खबर...
अन्य गांवों की तरह ही कार्य
इन स्मार्ट गांवों में अन्य गांवों की तरह ही विकास कार्य हो रहे हैं। विभिन्न लाइन विभागों के विभागीय बजट से यहां कार्य करवाए जाते हैं।
2188 में से केवल 325 कार्य पूर्ण
जिले के 28 स्मार्ट गांवों में अब तक कुल 2188 कार्य स्वीकृत हुए हैं लेकिन अब तक केवल 325 कार्य ही पूरे हो पाए हैं। जबकि 1786 कार्य प्रगतिरत हैं।

यह कार्य हुए अब तक
कार्य स्वीकृत लम्बित प्रगतिरत पूर्ण
जल निकासी प्रबंधन 111 14 14 83
शौचालय निर्माण 03 01 01 01
खेल मैदान विद ओपन जिम 09 04 04 01
प्रकाश व्यवस्था 06 01 02 03
स्वराज मार्ग 14 01 07 06
ई पुस्तकालय व नॉलेज सेंटर - - - -
वाई-फाई सुविधा - - - -
सीनियर सैकण्डरी स्कूल 01 01
स्वास्थ्य केन्द्र - - - -
पशु चिकित्सा केन्द्र - - - -
दुग्ध उत्पादक समितियां - - - -
स्वच्छ पेयजल सुविधा 221 05 - 216
अन्न भंडार गृह 21 01 20 -
प्रधानमंत्री आवास 1476 30 1431 15
.....................
नम्बर गेम
23 मार्च 2017-स्मार्ट विलेज घोषणा
28-स्मार्ट विलेज प्रतापगढ़ जिले में

जिले के स्मार्ट गांव
1.पारसोला 2.मूंगाणा 3.खूंटा 4. देवला 5. आड 6. पहाड़ा 7. लोडी मांडवी 8. सिहर 9. नलवा 10. मांडवी 11. केशरियावाद 12. मानपुर
13. लोहागढ़ 14. पीपल्या 15. पीपलखूंट
16 घंटाली 17. सोबानिया 18. जैथलिया
19. केलामेला 20. कारुंडा 21. गोमाना
22. धोलापानी 23. बसाड़ 24. गादोला
25. अवलेश्वर 26. अरनोद 27. दलोट
28. कोटड़ी
..................

स्मार्ट गांवों के विकास के लिए लगातार कार्य करवाए जा रहे हैं। कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहीं बड़ी संख्या में कार्य प्रगतिरत और अंतिम चरणों में है।
डॉ वी सी गर्ग, सीईओ, जिलापरिषद, प्रतापगढ़