प्रतापगढ़. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ आज एक दिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे। दोपहर में बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंचे राठौड़ का सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि उदयपुर संभाग में कांग्रेस को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। सरकार की नीतियों के प्रति लोगों की पूरी आस्था है आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी यहां पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी और एआईसीसी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सर्किट हाउस में प्रतापगढ़ जिले ब्लॉक और मंडल के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली और उनसे संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से मंडल स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार अपने स्तर पर आमजन के लिए लाभकारी योजनाएं पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है। पार्टी का भी दायित्व है कि आमजन को इसका लाभ मिले ।उन्होंने पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश भी दिए । इसके पहले मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि वह उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में जनता और कार्यकर्ताओ के बीच जा रहे हैं। पूरे संभाग में प्रदेश सरकार की नीतियों को समर्थन मिल रहा है। जनता का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है ,नेतृत्व के प्रति पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं में पूरी आस्था है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उदयपुर संभाग में पहले के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राठौड़ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 3 जून को सुबह झालावाड़ के लिए रवाना होंगे।