प्रतापगढ़. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण सोमवार को प्रतापगढ़ वृत के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। अधीक्षण अभियंता इन्द्रराज मीणा ने बताया कि बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि ऐसे उपखण्ड जहां ट्रांसफॉर्मर ज्यादा जल रहे हैं। वहां पर जलने का कारण पता लगाकर जलने की दर को कम किया जाए। जहां तक संभव हो ट्रांसफॉर्मर स्थानीय स्तर पर ही मिनी लेब स्थापित कर रिपेयर किए जाए। टेङ्क्षस्टग के उपरांत ही रिपेयर के लिए आगे भेजे जाएं। राजस्व वसूली पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। इसका प्रचार अधिक से अधिक कराया जाए। वर्तमान में ऑनलाइन बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या पचास प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम सत्तर प्रतिशत तक ले जाने के निर्देश दिए। साथ ही हर मंगलवार को फीडर ईंचार्ज की बैठक में पीडीसी उपभोक्ताओं की वसूली समीक्षा करने तथा वर्तमान में चल रही एमनेस्टी योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक पुरानी वीसीआर का निपटान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने फीडर पर क्रॉस रिङ्क्षडग चेक किए जाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसे फीडर इंचार्ज जो कि सही रिङ्क्षडग नहीं लाकर दे रहे है। क्रॉस रिङ्क्षडग के दौरान यह पाया जाता है कि फीडर इंचार्ज ने रिङ्क्षडग सही दर्ज नहीं करवाई तो ऐसे इंचार्ज को निलंबित कर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मीटर जलने के कारणों का पता लगाकर ज्यादा मीटर ना जले, इसके उपाय किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जले हुऐ मीटरों को अतिशीघ्र बदले जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता आर के गुप्ता, शेखर चौधरी, कार्मिक अधिकारी गिरवर आमेटा, सहायक लेखाधिकारी राजेश कुमार, सहायक भंण्डार नियंत्रक दिनेश कुमावत, सांख्यीकि राजेद्र प्रसाद जोशी आदि उपस्थित रहे।
दलोट उपखंड की कम प्रगति पर असंतोष
उपखण्ड दलोट की कम प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। सहायक अभियंता भुपेन्द्र पालीवाल को सख्त निर्देश दिए कि कार्य व्यवस्था में सुधार लाएं। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता मीणा ने वृत की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुुत की जिस पर प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली को बढाने के लिए विभिन्न सरकारी विभागो से संम्पर्क साधकर समय से बकाया बिल जमा कराने की कार्यवाही लगातार करने के निर्देश दिए।