
प्रतापगढ़. शहर में लम्बे समय से विभिन्न स्थानों से एकत्र कचरे को ट्रैक्टरों के माध्यम से डम्पिंग यार्ड तक खुले में ही ले जाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में प्रतापगढ़ शहर के नामित होने के बाद नगरपरिषद की ओर से शहर को नम्बर वन पर लाने का संकल्प लेकर इसके लिए कवायद की जा रही है। बावजूद इसके अब भी शहर का कचरा ट्रैक्टर से बिना ढके ही ले जाया जा रहा है। जो कहीं ना कहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
यह है नियम
नियमानुसार कचरे का खुला परिवहन नहीं किया जा सकता। इसे किसी बंद वाहन या ढककर ले जाना चाहिए। लेकिन परिषद की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है और रोजाना ट्रैक्टरों से कचरे को बिना ढके ही डम्पिंग यार्ड तक ले जाया जा रहा है।
यह आती है परेशानी
कचरे को बिना ढके ले जाने से शहर की स्वच्छता खराब होती है। कई बार खुले वाहन से कचरा उडकऱ सडक़ पर बिखरता रहता है। जिससे शहर की सडक़ों पर गंदगी होती है। वहीं वाहन में पड़े कचरे से उड़ती बदबू से भी लोगों खासकर ट्रैक्टर के पीछे चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रोज चलते हैं दो ट्रैक्टर
शहर में रोजाना विभिन्न स्थानों से दो ट्रैक्टरों के माध्यम से कचरे को डम्पिंग यार्ड तक ले जाया जाता है। यह ट्रैक्टर सुबह और दोपहर में कचरे का परिवहन करते हैं। इस दौरान इनसे कचरा गिरकर गंदगी का कारण बनता है।
ले जाना होगा ढककर
यदि शहर को स्वच्छ रखना है और कचरे से भरे ट्रैक्टर को ढककर ले जाना होगा। ताकि कचरा उडकऱ सडक़ों पर ना फैले और बदबू का कारण ना बने।
.....................................
संविदाकर्मी का फिरौती के लिए अपहरण
10 घण्टे में अपहृत को दस्तियाब
दो आरोपित गिरफ्तार
एनडीपीएस कोर्ट में संविदा पर कार्यरत है पीडि़त
प्रतापगढ़
यहां एनडीपीएस कोर्ट में एडीपी कार्यालय में सविंदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर का फिरौती के लिए अपहरण हो गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे में ही ऑपरेटर को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि
उदयपुर जिले के लसाडिय़ा निवासी जितेन्द्र पुत्र मदनलाल चौधरी यहां एनडीपीएस कोर्ट में संविदा पर कार्यरत हैं।
वह 7 अक्टूबर की शाम से गायब हो गया।इस संबंध में उसके पिता मदनलाल ने नो अक्टूबर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसमें बताया कि जितेन्द्र के मोबाइल नम्बर से उसके मोबाईल पर फोन आया और बताया कि कालू खां व होशियार खां निवासी डूंगला जिला चित्तौडगढ़़ ने अपहरण कर लिया है। उसे डूंगला ले गए। उसे छोडऩे के बदले बीस लाख रुपए की मांग कर रहे है। तथा नहीं देने पर मारने की धमकी दे रहे है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृत्ताधिकारी शैतानसिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी मांगीलील विश्नोई की टीम का गठन किया गया।
टीम के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साईबर सैल प्रभारी हैड कानिस्टेबल फैलीराम से तकनीकी सहयोग लिया गया। मात्र 10 घण्टों में ही अपहृत जितेन्द्र को अपहरणकर्ताओं के चगुंल से छुड़ाया गया। अपहरण कर ले जाने व अपहृत को छोडऩे व जान से मारने की धमकी, फिरौती मांगने के आरोप में कालुशाह उर्फ कल्लूशाह पुत्र हसनशाह मेवाती निवासी जणवों का मोहल्ला निवासी बोहेड़ा थाना बडीसादडी व मुख्तीयार शाह पुत्र रियाजशाह मेवाती निवासी मुस्लिम मोहल्ला डूंगला जिला चित्तौडगढ़़ को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
12 Oct 2017 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
