30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

सात महुड़ी में पारम्परिक वेशभूषा में आदिवासी समाज ने किया महा गेर नृत्य

जिले समेत कई इलाकों से पारम्परिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ पहुंचे आदिवासी

Google source verification

सालमगढ़. निकटवर्ती ग्राम पंचायत सातमउड़ी के मउड़ीखेड़ा गांव में रविवार को आदिवासी महा गेर का आयोजन हुआ। जिसमें जिले समेत कई इलाकों से आदिवासी लोग परम्परागत वेशभूषा में पहुंचे। होली महोत्सव के तहत के रंग पाचम पर आदिवासी समुदाय द्वारा दलोट ब्लॉक के सात मऊड़ी पंचायत के मालकी माते माल पर महा गेर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक किशनलाल मईडा ने बताया कि समुदाय के लोगों द्वारा पूर्वजों को याद किया और कार्यक्रम का आगाज किया। इसके साथ ही ढोल बजाने वाली टीम ने ढोल बजाना शुरू किया और उसी के साथ महिलाओं ने घेरा बनाकर गेर का कार्यक्रम शुरू किया। पुरुषों ने रंग-बिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में गेर एवं राड़ हाथों में पारंपरिक लाठियों एवं औजार के साथ नृत्य शुरू किया।
आदिवासी परिवार के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज की एकता भाईचारा, संस्कृति, विरासत, प्रकृति रक्षा एवं शिक्षा आदि ङ्क्षबदुओं पर जोर दिया।
शाम तक जमा गेर का रंग
आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अन्य समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए। उन्होंने कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। व्यापार मंडल सालमगढ़ ने मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में सबसे रोचक एवं आकर्षण का केंद्र रहा गेरियों की वेशभूषा। इस वेशभूषा ने सभी को अभिभूत किया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने बताया कि गेर को बहुत ही सुव्यवस्थित एवं अनुशासन के साथ गेरियों ने प्रदर्शन किया। सरपंच सुगनाबाई ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक शानू हाड़ा ने भी सहयोग दिया। बालू भील, गांव के बद्रीलाल निनामा, जीवन बा, मानङ्क्षसह निनामा, रामजी राणा ने अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम ङ्क्षडडोर ने किया। आभार मोहनलाल ने जताया।
जिले में गेर नृत्य के आयोजन जारी
धरियावद. क्षेत्र में इन दिनों आदिवासी समुदाय की ओर से गेर नृत्य के आयोजन किए जा रहे है। इसके तहत आदिवासी परिवार धरियावद की ओर से वालीसीमा के बामन गामड़ा ग्राम में होली एवं चौथा फसल उत्सव के अवसर पर एक दिवसीय होली मिलन समारोह एवं गेर नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमे तहसील क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार के सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों ने भाग लिया। महा गेर नृत्य के दौरान सामाजिक वेशभूषा पारंपरिक परिधानों के बीच ढोल की थाप पर कदमताल मिलाते हुए आदिवासी लोक गीतों पर नृत्य किया गया।
जोश उत्साह के बीच जोश के बीच पारंपरिक अंदाज में जमकर गेर नृत्य किया। सुबह से लेकर देर शाम तक आयोजित होली मिलन समारोह एवं महा गेर नृत्य के दौरान आदिवासी परिवार के युवाओं से लेकर वरिष्ठों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं महा गेर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे।