
दो कोरोना पॉजिटिव, एक की हुई मौत, जिला कलक्टर ने 2 इलाकों में लगाया कफ्र्यू
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में दो कोरोना पॉजिटिव से हडक़ंप मच गया है। जिसमें एक की मौत हो गई है। शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूसरे कोरोना पॉजिटिव को उदयपुर भेजने की तैयारी है। चिकित्सा विभाग सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में पीपलखूंट इलाके के एक टीबी मरीज को 3 दिन पहले भर्ती कराया था। उसे मेडिकल वार्ड में रखा गया था। एहतियातन तौर पर उसे शनिवार को ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और नमूना लिया। इसकी जांच पॉजिटिव आई। उसकी शनिवार शाम को मौत हो गई। ऐसे में उसका शव मोर्चरी में रखवा गया है।
वहीं दूसरी ओर चित्तौडगढ़़ के निंबाहेड़ा की सीमा पर प्रतापगढ़ जिले की बंबोरी गांव के एक युवक की हालत खराब होने पर 3 दिन पहले ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। यहां से उसका सैंपल लिया गया था। उसकी जांच पॉजिटिव आई है। ऐसे में उसे भी उदयपुर ले जाने की तैयारी है। वहीं चिकित्सा और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी प्रदेश में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। आज सुबह जोधपुर 9, जयपुर 8, उदयपुर 5, चितौडगढ़़ 3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर, कोटा में 1-1 मरीज मिला। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद ही जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने 2 इलाकों में कफ्र्यू लगाया है। जारी आदेश में जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बंबोरी ग्राम में एक मरीज के पॉजिटिव होने से उक्त व्यक्ति के निवास स्थान से 1 वर्ग किलोमीटर की परिधि में पूर्णतया कफ्र्यू लगाया गया है। इसी क्रम में जिले की पीपलखूंट तहसील के राजस्व ग्राम मजरा पावटी में एक मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के पश्चात मजरा पावटी एवं संपूर्ण राजस्व ग्राम पीपलखूंट में पूर्णतया कफ्र्यू लगाया गया है। उन्होंने संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उप अधीक्षक को निर्देशित किया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घरों से बाहर नहीं निकले इसकी पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे व्यक्तियों के निवास से 3 वर्ग किलोमीटर एवं 5 वर्ग किलोमीटर की परिधि में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इनके संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा परीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
Published on:
03 May 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
