
गांधी प्रतिमा पर दो चश्मे
प्रतापगढ़. शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की किस प्रकार अनदेखी की जाती है और इन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसकी बानगी का पता शहर के गांधी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को देखने पर पता चलता है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दो चश्में लगे हुए हैं वहीं उन पर चढ़ाई गई मालाएं खराब हो चुकी है। जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इस प्रकार की घटनाएं कोई पहला मामला नहीं है। पहले किसी ने चश्मा तोड़ दिया था तो अब किसी ने महात्मा गांधी के चश्में के ऊपर एक और चश्मा लगा दिया। गांधी जयंती और पुण्यतिथि पर यहां उन्हें माला पहनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है लेकिन उसके बाद कोई इन पर ध्यान नहीं देता।
=============================================
पीलू में महात्मा गांधी चौराहा अंतिम चरण में
ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से हुआ निर्माण
अगले माह होगा लोकार्पण
पानमोड़ी
क्षेत्र के पीलू गांव में महात्मा गांधी चौराहे का कार्य अंतिम चरण में है।यहां ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से चौराहा बनाया जा रहा है। यहां बनाए गए स्टैंड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। अगले माह यहां प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तरीय और गुजरात से कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को बुलाया जाएगा।
सरपंच अंजू मीणा ने बताया कि ग्रामीणों और ग्राम पंचायत की बैठक में यहां महात्मा गांधी चौराहे का निर्माण का प्रस्ताव गत वर्षलिया गया था। इस पर गांव के भामाशाहों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मंशा जताई। इसे देखते हुए चौराहे के लिए ग्राम पंचायत की आरे से 15 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव लिए और कार्य शुरू कराया गया। इसके साथ ही चौराहे के बीच में स्टेच्यू और प्रतिमा के लिए गांव के भामाशाह तैयार हुए। सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल मीणा और जिला मुख्य संगठक श्याम टांक ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश के उच्च स्तरीय नेताओं और गुजरात से भी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
यहां कार्य में गांव के भगवानलाल पाटीदार, बहादुरलाल आंजना, भगवानसिंह, कन्हैयालाल मीणा, परमानन्द पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, राजू बंजारा, अशोक नाई, भगतराम पाटीदार, माणक कीर, बंटू पाटीदार, राजू सेन आदि सहयोग कर रहे है। इसके लिए सवा लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिली। अभी कार्य अंतिम चरण में है। इसका लोाकर्पण और प्रतिमा स्थापना अगले माह होने की संभावना है।
=====================================
पूर्व संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
घंटाली
पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह हो रही विभिन्न परेशानियों के बारे में बताया। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बूज, पंचायत समिति सदस्य गेंदालाल निनामा, पूनमचंद, गौतमलाल मईडा, प्रभुलाल, नरेंद्र, लक्ष्मण आदि मौजूद थे।
Published on:
11 Feb 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
