15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

car broke the electric pole बेकाबू कार ने तोड़ा बिजली का पोल

car broke the electric pole बेकाबू कार ने तोड़ा बिजली का पोल

2 min read
Google source verification
car broke the electric pole बेकाबू कार ने तोड़ा बिजली का पोल

car broke the electric pole बेकाबू कार ने तोड़ा बिजली का पोल

बाल-बाल बचे कार सवार, पोल के हुए तीन टुकड़े आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
पारसोला. पारसोला-मूंगाना मुख्य मार्ग पर बुधवार को जामुंडी नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। पोल टूट गया है। बिजली बंद हो गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक कार से कुछ लोग गुजरात से सवार होकर मूंगाना नाड़ में एक शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे। पारसोला से निकलते हुए जाम्बुडी नाले के पास बिजली के पोल से टकरा गई। कार की गति इतनी ज्यादा थी की बिजली के पोल के तीन टुकड़े हो गए। जबकि कार टकराने के बाद पलट गई। तेज आवाज होने से लोगों ने 47 डिग्री गर्मी में बिजली के ट्रांसफॉर्मर फटने की आशंका जताई और बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली बंद करवाई। कार में सवार लोग कार से बाहर निकले और किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। सभी कार को मौके पर छोडकऱ शादी में चले गए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी
क्षेत्र में लगातार घटनाओं के बाद भी विद्युत निगम लापरवाह है, वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है। पूरे उपखण्ड क्षेत्र में 9 मीटर चौड़ी सडक़े बनी हुई है। इसके अलावा जिला सडक़ के मध्य भाग से दोनों ओर 132 फीट छोडकऱ कार्य किया जाता हैं। लेकिन यहां तो 9 मीटर सडक़ के अंदर ही पोल खड़े कर रखे हैं। निगम की ओर से पोल हटवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे आम लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है । दो वर्ष में दो दर्जन दुर्घटनाओं में चार की मौत
पूरे धरियावद उपखण्ड क्षेत्र में बिजली निगम ने सडक़ से सटा कर बिजली के पोल लगा रखे हैं। इन बिजली के पोल से आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। गत दो वर्ष में दर्जनों दुर्घटना हुई है। इनमें 4 लोगो की मौत हुई हैं। पारसोला से मूंगाना मार्ग पर दो दुर्घटना, पारसोला से धरियावद वाया मांडवी में दुर्घटना ओर गोपालपुरा मानागांव में भी बिजली पोल से टकराने की घटनाएं हुई हैं।

अरनोद पुलिस ने की 20 बाइकों को नीलाम
अरनोद.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मालखाना निस्तारण अभियान के तहत बुधवार को अरनोद थान की आरे से जब्त की गर्ई २० बाइकों को नीलाम किया गया।
थाना प्रभारी अजयङ्क्षसह राव ने बताया कि एएसपी चिंरजीलाल मीणा, डिप्टी ऋषिकेष मीणा के मार्गदर्शन में थाना अरनोद पुलिस टीम गठित की गई। जब्त कुल 20 मोटरसाइकिलों के निस्तारण की कार्रवाई की गई।
उक्त 20 मोटरसाइकिलों का कोई मालिक उपस्थित नहीं होने पर नियमानुसार नीलामी, निस्तारण के लिए पत्रावली प्रेषित की गई। जिस पर निलामी आदेश प्रदान कर नीलाम कार्यवाही के लिए कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी द्वारा नियमानुसार नीलामी कार्यवाही कर एक लाख 2 हजार 350 रुपए राजकोष में जमा करा मालखाना का निस्तारण किया गया।