प्रतापगढ. महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला कार्य दल एवं कन्वर्जेंस की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सभागार प्रतापगढ़ में शुक्रवार को किया गया। बैठक में पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शिवानी जोहरी भटनागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्र ङ्क्षसह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा की मौजूदगी में आयोजित की गई। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने विभाग द्वारा गत वर्ष कराये गए गुडटच-बैडटच कार्यक्रम, जिला स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण, चुप्पी तोडो खुलकर बोलो कार्यक्रम, विधिक साक्षरता कैम्प, पुस्तकों एवम शिशु किट का वितरण आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा अगली तिमाही में करवाए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की जिसमें मुख्यत: जिला कलक्ट्रेट में फीङ्क्षडग रूम, ब्लॉक स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण थानों में वाल पेंङ्क्षटग, जागरूकता रथ, कन्या वाटिका आदि का अनुमोदन करवाया गया। इसके अलावा विभाग द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवम सलाह केंद्र की प्रगति के बारे में चर्चा की गयी। पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शिवानी जोहरी भटनागर ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार आवश्यक रूप से किये जाने के निर्देश दिए है, और कहा कि हम सभी की सामूहिक रूप से नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाएं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हेल्प डेस्क, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा अन्य हेल्पलाइन नंबर की पहुंच तथा जानकारी प्रत्येक महिला को हो सकें, इस हेतु समन्वित प्रयास किए जाएं, जिससे कि क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता आ सकें। उन्होंने आत्मनिर्भर प्रशिक्षण शिविर को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए कहा कि इसमें शारीरिक शिक्षकों को जोडे तथा उन्हें प्रशिक्षित करें, जिससे कि वह विद्यालयों में पढऩे वाली छात्राओं को लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर सकें। उन्होंने शिक्षा सेतु योजना में ड्रॉपआउट बच्चों को जोडऩे के लिए शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस को मिलकर बेहतर प्रयास करने, बेटियों के जन्म पर गांव में ही पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने, क्षेत्र की परिस्थितियों को देखते हुए कौशल विकास करने तथा प्रत्येक बेटी और महिला तक सखी वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन डेस्क की पहुंच बनाने के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्र ङ्क्षसह राठौर ने योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए बड़े स्तर पर एक्शन प्लान बनाते हुए आंगनवाड़ी, सीएचसी, पीएचसी पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत राज के माध्यम से बनाई जा रही अमृत वाटिका में बालिकाओं के जन्म पर पौधारोपण एवं संरक्षण कर अन्य ग्राम वासियों को प्रोत्साहित करने निर्देश प्रदान किया। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने की बात पर बल देते हुए कहा कि स्कूल कॉलेज के साथ ही प्रत्येक विभाग और प्रत्येक कार्मिक को महिला अधिकारों के लिए जागरूकता के मन से प्रयास करने होंगे।