अरनोद. अरनोद थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में जब्त माल का निस्तारण किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार मालखाना निस्तारण अभियान के तहत वृत्ताधिकारी ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी अजयङ्क्षसह राव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और अरनोद थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम मे प्रकरणों का मालखाना निस्तारण के लिए न्यायालय से अनुमति ली गई। इसके बाद 32 प्रकरणों में जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में मालखाने का निस्तारण करवाया गया।