प्रतापगढ़. शहर के कृषि मंडी रोड स्थित आजाद चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि धोरियाखेड़ी निवासी राजमल(30) पुत्र रूपा मीणा शहर के कृषि मंडी रोड पर आया हुआ था। यहां चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराकर शव करवाकर सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।