छोटीसादड़ी. नगर में नीमच रोड पर आयोजित महाशिवरात्रि मेले में रविवार को कृषि उपज मंडी में नगर पालिका द्वारा आयोजित स्थानीय प्रतिभावानों के लिए सांस्कृतिक आयोजन में बाल प्रतिभा ने अपने-अपने हुनर दिखाएं। लोगों ने भी होनहारों की प्रस्तुतिया देख उन्हें खूब सराहा। वहीं अधिकारियों ने भी अपने हुनर प्रस्तुत कर नन्हें कलाकारों का हौसला अफजाई की। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य, गायन आदि विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न स्वांग रचकर मंच पर जब प्रस्तुति जा रही थी। सभी की प्रस्तुतियों पर लोगों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। वहीं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा और उनकी पत्नी संतोष मल्होत्रा ने भी मंच पर गीत प्रस्तुत किए। बाल प्रतिभावानो का मनोबल भी बढ़ाया। वहीं पार्षद सुरेश जटिया द्वारा भी होनहारों के बीच अपनी प्रस्तुती दी गई। महाशिवरात्रि मेले में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी में लक्ष्मण खटीक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शारदा भंवर, शान्तिलाल उपाध्याय, कैलाश आचार्य, ब्रिजेश प्रयानी, लालाराम इंदौरा, मार्तण्डराव मराठा, ठाकुरचन्द कुमावत, पायल मंगरोरा, सुमित चपलोत, अंतिम वया, रूस्तम खान पठान, बबलू नागोरी, जतिन सोनी, कान्तादेवी आदि थे। नगर पालिका द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले के पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन समिति के अजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उपखंड क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार शाम 7 बजे कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि प्रणित आंजना, समाजसेवी गोवर्धनलाल आंजना, वर्दीचंद आंजना, पूर्व पार्षद अरङ्क्षवद नाहर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चपलोत, उपाध्यक्ष अजय शर्मा आशीष शर्मा, अर्पित लोहार, आयुष लक्षकार, तुषार शर्मा मीहिर इंदौरा अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम गोठडा को प्रथम एवं करजू टीम को द्वितीय पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी के रूप में बनवारीलाल जणवा एवं विक्रम जणवा रहे। अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, मेला कमेटी अध्यक्ष भरत खटीक, पार्षद राधेश्याम गायरी, चट्टानङ्क्षसह साहू, नागेश रेगर, प्रेमचंद तेली, अभिषेक नागौरी, भेरु जायसवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका छगनलाल साहू, विनोद खटीक, परमेश्वर भामू, सुरेश जाट, कन्हैयालाल सेन, दयालङ्क्षसह चौधरी, दीपक यादव, सीमा खटीक, छगनलाल उपाध्याय ने निभाई। इस अवसर पर मेला अधिकारी राहुल बुंदीवाल, कनिष्ठ लिपिक रघुनाथ टेलर, राकेश गोयर, अंकित खटीक सहित कई मौजूद थे।
अब १० दिवसीय हो गया मेला
छोटीसादड़ी. होली पर्व पर आयोजित महाशिवरात्रि मेले को दो दिन और बढ़ाया गया है। पालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा ने बताया कि शुरुआत में ही वर्षा एवं ओलावृष्टि होने से आम लोगों एवं व्यापारियों की भावनाओं को देखते हुए इसे दो दिन और बढ़ाया गया है। जिसके चलते मेला अब 10 दिवसीय हो गया है।