23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने गिने 500 सांड, बोले- पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो 2 हजार से ऊपर मिलते

प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे सपा के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दो पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav counted bulls said if rounds in Pratapgarh then got more than 2 thousand

प्रतापगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं पर बीजेपी सरकार को घेरा।

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन है। गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाषण की शुरुआत उन्होंने पूर्व विधायक श्याद अली को श्रद्धांजलि देते दी। इसके बाद कई मुद्दो पर बीजेपी पर निशाना साधा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा ," बीजेपी को घबराहट है कि वह हारने जा रही है। इसलिए भाजपा कुछ भी कर रही है। वह इनकम टैक्स, सीबीआई का सहारा ले रही है। इस बार जनता बीजेपी को हटाकर रहेगी। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। किसानों की आयु दोगुनी नहीं हुई। बिजली का मीटर तेज चल रहा है और लोगों के पास बिल आ रहा है। इसका भारतीय जनता पार्टी के पास जवाब क्या है?

यह भी पढ़ें: कांशी राम के पुण्यतिथि पर कांग्रेस "दलित गौरव संवाद" की करेगी शुरुआत, दलितों और पिछड़ों में पैठ बनाने में जुटी पार्टी

आवारा पशुओं पर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा
इसके बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आवारा पशुओं पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मैंने 500 सांड गिने। अगर मैं 11 बजे के बाद पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो मुझे 2 हजार से ऊपर सांड मिलते। चाहे वो घंटाघर हो या कोई और चौराहा हो। हर जगह सांड हैं।

सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा देवरिया
देवरिया घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार न्याय नहीं दे सकती, जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। उन्हें उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार थे। छह लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार सरकार और स्थानीय कार्यालय है। बीजेपी इस घटना से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। सपा का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा, दोनों परिवारों से मुलाकात करेगा और सच्चाई आपके सामने लाएगा।

यह भी पढ़ें: जातियों की गिनती पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य की टिप्पणी, 2024 चुनाव से पहले विपक्ष के खजाने से ऐसी कई चीजें निकलेंगी