19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, बताया फ्रॉड, जानें पूरा मामला

Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने यूपी के विधानपरिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Bhaiya and Akshay Pratap Singh

अक्षय प्रताप सिंह (बाएं) और राजा भइया (दाएं)

जनसत्ता दल के प्रमुख और प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने यूपी के विधानपरिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एमएलसी अक्षय प्रताप ने उनके जाली सिग्नेचर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर को हाथिया लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संधिता की धारा 420,467,468,471,109 और 120 B के तहत प्राथमिकी दर्ज कर केस की जांच में जुट गई है।

राजा भैया ने क्या कहा?
राजा भैया की पत्नी भानवी ने शिकायत में यह भी कहा है कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है, जिसके ऊपर पहले से ही IPC के कई केस पंजीकृत हैं। मामला दर्ज होने के बाद जब राजा भैया कहा कि इस केस में वो अपने भाई अक्षय (गोपाल जी) की ओर हैं। जो भी हुआ वो घर-घर की कहानी है।

एमएलसी ने अवैध तरीके से किए सिग्नेचर
राजा भैया की पत्नी भानवी ने कंपनी के कुछ डॉक्यूमेंट्स भी दिल्ली पुलिस को सौंपे हैं। इन कागजातों पर उनके डिजिटल सिग्नेचर हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सिग्नेचर फेक हैं. एमएलसी अक्षय ने ही यह सिग्नेचर शेयर कब्जाने के लिए किए हैं। पुलिस ने बताया कि मिले साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर केस की जांच कराई जा रही है।