
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। रविवार की देर रात कंधाई कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में शादी से लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल भी शामिल था। हादसे के नौ घंटे पहले ही उसकी सगाई हुई थी। मरने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। सभी लोग पट्टी इलाके से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थें हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।
पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के खेजोहरी गांव निवासी यूपी पुलिस में कांस्टेबल और मऊ में तैनात संदीप यादव की रविवार को सगाई थी। सगाई के बाद ही संदीप अपने चचेरे भाई अखिलेश व रिश्तेदार राहुल, पप्पू और एक अन्य के साथ प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील अंतर्गत कुंदनपुर गांव में बड़े भाई की साली की शादी समारोह में शामिल होने चले गए।
वहां से लौटते समय रात करीब 11.30 बजे उन लोगों की तेज रफ्तार बोलेरो कंधाई कोतवाली अंतर्गत पिपरी खालसा मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बोलेरो सवार कांस्टेबल संदीप यादव समेत सभी की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर स्थाीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। टक्कर के बाद गाड़ी इस तरह क्षतिग्रस्त हुई थी कि शवों को निकालने में मुश्किल हो रही थी। किसी तरह गैस कटर से दरवाजों को काटकर शव निकाले गए।
भाई बबलू ने बताया कि मृत कांस्टेबल संदीप यादव सगाई के लिये छुट्टी पर आए थे। उन्हें सोमवार को ही ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। इसीलिये वो रात में ही शादी से वापस लौट रहे थे। संदीप 2013 बैच के कांस्टेबल थे और वर्तमान समय में उनकी तैनाती मऊ जिले में थी।
एएसपी सुरेन्द्र द्विवेदी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि घटना के समय एक तेज रफ्तार वाहन करीब से गुजरा जिसके चलते बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर दुख जताया है। @myogiadityanath से ट्वीट किया गया है कि... 'सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधाई के पिपरी गांव के पास हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।’
Published on:
14 Dec 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
