28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यक्रम में भाजपाई-कांग्रेसी भिड़े आपस में, सांसद को पिटवाया, गाड़ी तोड़ी

प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक (Sangipur Block) में बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangal Lal Gupta) की पिटाई की गई।

2 min read
Google source verification
BJP MP Sangam Lal

BJP MP Sangam Lal

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) की गुंडई का मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेला (Gareeb Kalyan Mela) मारपीट का अखाड़ा बन गया। सांगीपुर ब्लाक (Sangipur Block) में बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangal Lal Gupta) की पिटाई की गई। कार्यक्रम मंच पर पहले से ही मौजूद रहे प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के समर्थकों ने नारेबाजी की। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के पहंचते ही नारेबाजी शुरू हो गई। विरोध में सांसद समर्थकों ने भी नारेबाजी की। मंच खाली कराने गए दारोगा पर प्रमोद तिवारी भड़क गए और दारोगा की पिटाई कर दी। साथ ही प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने सांसद और उनके समर्थकों और गनरों को दौड़ाकर पीटा। सांसद की गाड़ी तोड़ी दी। इसमें दो गनर और सांसद घायल हो गए। मौके से जान बचाकर सांसद संगम लाल गुप्ता कोतवाली भागे।

प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित जन आरोग्य मेले में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने सामने। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक परिसर में आयोजित मेले में पहले से पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधान मंडल दल यूपी आराधना मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ सरकार द्वारा आयोजित मेले को सकुशल संपादित करा रहे थे। तभी भारी लाव लश्कर के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता वहां पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया इससे वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने चल रहे कार्यक्रम में माइक छीनकर तोड़ दिया जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए। दोनों पक्ष के नेतागण अपने-अपने कार्यकर्ताओं को समझाते रहे, लेकिन दोनों कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत बेकाबू हो गए। आपसी भिडंत में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।