25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव के लिये बीजेपी ने झोंकी ताकत, प्रतापगढ़ जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ, बसपा घोषित कर चुकी है कैंडिडेट

जीआईसी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करेंगे विशाल रैली को संबोधित।

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

प्रतापगढ़. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद अब उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिये सभी दलों ने अभी से अपनी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उपचुनाव जीतने का दबाव है। मोदी सरकार केे पिछले कार्यकाल और योगी सरकार बनने के बाद हुए ज्यादातर उपचुनाव (By Election) में बीजेपी (BJP) को हार का मुंह देखना पड़ा है। ज्यादातर उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, इससे सबक लेते हुए इस बार भाजपा चूकना नहीं चाहती। 13 सीटों में से एक प्रतापगढ़ की सदर सीट भी है जहां से अपना दल एस (Apna Dal S) के विधायक संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) अब भाजपा के टिकट पर सांसद हैं। यहां उपचुनाव के लिये बसपा ने अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनावी सरगर्मी बढ़ाने शनिवार को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पहुंच रहे हैं। वहां उनकी जीआईसी मैदान में एक बड़ी रैली होगी और वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पमाण पत्र भी बांटेंगे।

बताते चलें कि प्रतापगढ़ विधानसभा सीट गठबंधन के तहत सहयोगी दल अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के खाते में गयी थी। 2017 में अद एस के टिकट पर संगम लाल गुप्ता चुनाव लड़े और 80828 वोट पाकर जीत गए। 2017 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के नागेन्द्र सिंह यादव मुन्ना 43775 वोट पाकर दूसरे नंबर पर जबकि बसपा (BSP) के अशोक त्रिपाठी तीसरे नंबर पर रहे और इनको 35380 वोट मिले। इसके बाद 2019 में समझौते के तहत संगम लाल गुप्ता को भाजपा के सिंबल पर लड़ाया गया और वह सांसद बन गए।

उपचुनाव के लिये बसपा की ओर से सबसे पहले प्रभारी/प्रत्याशी का ऐलान किया गया है, लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

किसे मिलेगी सीट

भले ही योगी सरकार ने अपने पहले कैबिनेट विस्तार में अटकलों को दकिनार करते हुए सहयोगी दल अपना दल एस को मंत्रीमंडल से दूर रखा हो, लेकिन भाजपा और अद एस का गठबंधन अब तक बना हुआ है। यह सीट भी सहयोगी की रही है। पर अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस बार बीजेपी इस पर अपना प्रत्याशी लड़ाएगी, हालांकि इस बाबत अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और अनुप्रिया खेमे में भी अभी इसको लेकर खामोशी है।

5 लेवल सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 1.45 बजे पहुंचेंगे और शाम 4.30 बजे तक वहां रहेंगे। मुख्यमंत्री के लिये कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। हेलिपैड से ही उनके लिये पांच स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। पुलिस लाइन में हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरते ही वह पांच घेरे की सुरक्षा में जनसभा स्थल के लिये रवाना हो जाएंगे। उनके दौरे को देखते हुए एसपी आवास गेट, कांशीराम कॉलोनी और जीआईसी में अर्धसैनिक बलों के जवान नजर रखेंगे। शहर में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है और अधिकारियों संग फ्लीट रिहर्सल भी सफलता से कर लिया गया है। उनकी सुरक्षा में 11 एसपी, 12 सीओ, 30 दरोगा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सात जिलों की फोर्स लगायी गयी है। पांच कंपनियां अर्धसैनिक बलों की भी मंगायी गयी हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों स भी एक हजार सिपाही बुलाए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए आजाद नगर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही राजपाल टंकी से लेकर चौक मार्ग पर भी केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड व पुलिस, प्रशासन की गाड़ियों को जाने की ही अनुमति दी गयी है।

By Sunil Somvanshi